हो जाईये सावधान! कंगाल कर देंगे ये 2 ऐप, फोन में घुसकर खाली कर रहे आपका बैंक अकाउंट, तुरंत करें डिलीट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

हो जाईये सावधान! कंगाल कर देंगे ये 2 ऐप, फोन में घुसकर खाली कर रहे आपका बैंक अकाउंट, तुरंत करें डिलीट

pic


नई दिल्ली। अगर आप भी अपने फोन के लिए Google Play Store से ऐंटिवायरस ऐप डाउनलोड करते हैं, तो आपको इस पर एक बार और गौर करने की जरुरत है। आजकल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐंटिवायरस और क्लीनर एप्स मौजूद हैं, जो एंटीवायरस के रुप में आपके फोन में घुस कर डेटा चोरी कर रहे हैं।

यह खतरनाक SharkBot मैलवेयर गूगल प्ले स्टोर पर एक बार फिर से वापस आ गया है। बताया जा रहा है कि यह मैलवेयर यूजर्स का बैंकिंग डेटा चोरी कर रहा है। आपको बता दें कि इन खतरनाक ऐप्स में Mister Phone Cleaner और Kylhavy Mobile Security जैसे एप्स शामिल हैं और डराने वाली बात यह है कि इन ऐप्स को पहले से ही 60,000 से ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका है।

NCC ग्रुप के Fox IT ने बताया है कि मैलवेयर को स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, जर्मनी, अमेरिका और ऑस्ट्रिया जैसे देशीं के यूजर्स को टागरेट करने के लिए बनाया गया है। उनका दावा है कि इन ऐप्स आप के फोन में इंस्टॉल करने के लिए और परफोर्म करने के लिए एक्सेसिबिलिटी परमिशन की भी ज़रुरत नहीं है। यह एप्स फेक अपडेट के रूप में आप के फोन में खुद बखुद इंस्टॉल हो जाते हैं।


धोखाधड़ी से फंड ट्रांसफर कर सकता मैलवेयर

फॉक्स-आईटी के अल्बर्टो सेगुरा ने बताया है कि मेलवेयर का यह नया वर्जन लोगों के फोन में एक एंटीवायरस के रूप म्विं घुस जाता है और उस के बाद यह लोगों के फोन से उन के सभी बैंकिंग डेटा को चोरी कर लेता है। इसलिए अगर आप भी गूगल प्ले स्टोर से ऐसा कोई एप डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो आप को बहुत ज़्यादा सम्भल कर रहने की ज़रुरत है।