छोटी डाउन पेमेंट पर घर लाएं बड़ी माइलेज वाली Bajaj CT 110 X, पढ़ें फाइनेंस डिटेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

छोटी डाउन पेमेंट पर घर लाएं बड़ी माइलेज वाली Bajaj CT 110 X, पढ़ें फाइनेंस डिटेल

Bajaj CT 110 X


बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110 X) कंपनी की स्टाइलिश माइलेज बाइक है जिसमें आपको पॉवरफुल इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज मिल जाता है। इस बाइक में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स भी उप्लब्ध कराती है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को भारतीय बाजार में ₹65,453 की शुरूआती एक्सशोरूम किमत के साथ उप्लब्ध कराया है। वहीं इस बाइक की ऑन रोड किमत ₹79,916 रखी गई है। कंपनी की इस लोकप्रिय बाइक पर आपको फाइनेंस सुविधा का लाभ भी दिया जा रहा है।

बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110 X) बाइक की फाइनेंस सुविधा

बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110 X) बाइक को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक ₹71,916 का लोन ऑफर करती है। वहीं लोन के मिल जाने के बाद कंपनी के पास ₹8,000 की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करना होता है।

लोन अमाउंट को ₹2,310 की मंथली ईएमआई के जरिए बैंक को चुकाना होता है बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110 X) बाइक पर बैंक से लोन 3 वर्ष यानी 36 महीनों के लिए उप्लब्ध होता है जिसपर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेती है।

बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110 X) बाइक का दमदार इंजन

बजाज सीटी 110 एक्स (Bajaj CT 110 X) बाइक में 115 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन कंपनी ने लगाया है। इस इंजन की क्षमता 8.6 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 9.81 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकने की है। कंपनी के द्वारा इस बाइक के इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इस बाइक में कंपनी जबरदस्त माइलेज उप्लब्ध कराती है। कंपनी कि माने तो इस बाइक में आपको 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उप्लब्ध हो जाता है और इसे ARAI ने सर्टिफाइड भी किया है।

इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है। इसके साथ ही इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी उप्लब्ध कराया गया है।