एक साल चली चमचमाती Splender Plus को मात्र 25,000 में लाए घर, शानदार ऑफर देखते ही मुंह से निकलेगा वाह!

मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक खरीदने के लिए मिल जाएगी। कई कंपनियों ने धांसू लुक, डिजाइन और फीचर्स के बाइक को लॉन्च किया है, जिससे लोग कम कीमत के अच्छे माइलेज देने वाली बाइक को पंसद कर रहे हैं। मार्केट में मंहगाई इस कदर बढ़ रही है , जिससे लोगों का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।
फिर भी आज के समय में हर कोई अपनी जरुरत को पूरा करना चाहता है। ऐसे में कम कीमत वाली गाड़ियों की तलाश में रहते हैं, आज आप के लिए यहां पर हम लाए हैं ऐसे बाइक पर मिल रहें ऑफऱ की जानकारी जो आधी से कम कीमत में खरीद सकते हैं।
दरअसल आप को सड़कों पर तेजी से दौड़ती हुईं बाइक में Splender Plus जरुर दिख जाएगी। बता दें कि Splender Plus को लोग खूब पंसद करते हैं, ऐसे में आप के लिए यहां पर Splender Plus के बारे में सुपर ऑफऱ लाए है।
Splender Plus बाइक को आप केवल ₹25,000 मे खरीद सकते है। इसे अप carandbike. com से काफी कम कीमत में घर ला सकते है। बाइक से जुड़ी जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर विजिट करे।
सिर्फ 25,000 में घर लाए बाइक
बता दें कि Splender Plus बाइक carandbike.com पर उपलब्ध है। इस बाइक का 2019 मॉडल आपको यहां ₹25,000 में मिल जाएगा। वही इस बाइक को 3 साल में सिर्फ 44,000 किलोमीटर ही चलाया गया है।
जानिए स्प्लेंडर की स्पेसिफिकेशन
97.2cc इंजन वाली बाइक को इसका इंजन 8.36ps की पावर देता है। यह 8.05Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।इसके माइलेज की बात की जाए तो, यह 80.6kmpl है।यह ट्यूबलेस टायर के साथ उपलब्ध है। यह बाइक पहले मालिक के नाम पर ही रजिस्टर है।
ऐसे घर लाए स्प्लेंडर प्लस
सेकेंड हैंड बाइक को खरीदने के लिए सबसे पहले www.carandbike.com या अन्य जैसी वेबसाइट पर जाए। वेबसाइट पर जाकर बाइक के नाम से सर्च करें जैसी की सेकंड हैंड बाइक Splender Plus टाइप करें। अपने बजट के अनुसार प्राइस रेंज भरें और गाड़ी को सर्च करें। बाइक को लेकर कोई भी जानकारी या समस्या हो तो आप सेलर से संपर्क कर सकते है। आप कस्टमर केयर पर भी बात कर सकते है।