Business Ideas: इस बिजनेस को करके करेंगे मोटी कमाई, कम निवेश में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

Small Business Ideas: कई बार लोग बिजनेस करने की सोचते हैं, लेकिन अधिक निवेश और नुकसान के डर से नहीं करते हैं। वैसे कुछ ऐसे बिजनेस हैं, जहां पर बहुत कम पैसा लगाकर अच्छा खासा कमा सकते हैं। ऐसे ही एक बिजनेस आईडिया है, जिसमें ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं होती है, लेकिन इसमें मुनाफा काफी मोटा है।
यही नहीं अगर इसे थोड़ा बड़े लेवल पर शुरू करते हैं तो सरकार की तरफ से सब्सिडी भी मिलेगी। कई राज्यों में यह बिजनेस काफी फेमस है। आइए इसके बारे में विस्तार से समझते हैं।
दरअसल, इस बिजनेस में सीप का पालन किया जाता है। मोती एक प्राकृतिक रत्न है जो सीप से पैदा होता है। बाहरी कणों के सीप के अंदर प्रवेश करने से मोती का निर्माण होता है। फायदे की दृष्टि से ये बिजनेस आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है।
इसकी खेती तालाब में होती है। आप चाहे तो तालाब खुदवा सकते है या किसी से किराए पर भी ले सकते है। मोती की खेती से आप 10 गुना ज्यादा मुनाफा कमा सकते है। मान लीजिये अगर आप 35,000 रुपये लगाकर इसकी खेती शुरू करते है तो आपको इससे 1 से 3.5 लाख की कमाई होगी।
50 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी
मोती की खेती करने के लिए आपको एक तालाब खुदवाना होगा। तालाब में डालने के लिए आपको सीप लेने होंगे। हालांकि बता दें इस तरह की खेती के लिए आपको ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी। तालाब खुदवाने के लिए अगर आप अपने इलाके के ग्राम प्रधान या सेक्रेटरी से बात करें तो इसके लिए आपको सरकार की तरफ से 50 फीसदी की सब्सिडी मिल सकती है।
मोती की खेती काफी फायदेमंद है और इसी वजह से लोगो का झुकाव इसकी तरफ ज़्यादा हो रहा है। मोती की खेती के लिए आपको कुछ ट्रेनिंग लेनी होगी, जिसके लिए आपके थोड़े बहुत पैसे खर्च हो सकते है।
ट्रेनिंग कहां से लें
दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा के सीप की क्वालिटी बेहद सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। आप मध्यप्रदेश के होशंगाबाद या फिर मुंबई से मोती की खेती की ट्रेनिंग ले सकते है। खेती के लिए पहले बहुत सारी सीपियों को 10-15 दिन के लिए जाल में बांधकर तालाब में डाल देते है ताकि वे अपने हिसाब से पर्यावरण पैदा कर लें।
करीब 15 दिनों के बाद उन्हें निकालकर सर्जरी के जरिए एक पार्टिकल या सांचा डाला जाता है जिस पर कोटिंग के बाद सिप लेयर बना देते है। पार्टिकल पर की गई ये कोटिंग ही आगे चलकर मोती बनती है।
बता दें सीप को तैयार होने में 25 से 35 रुपये का खर्च आता है। अमूमन हर सीप से दो मोती निकलते है। बाजार में एक मोती की कीमत 150 से 200 रुपये तक हो सकती है। यदि आप एक छोटा तालाब खुदवाएं और उसमें 1000 सीप डालते है तो आपको 2000 मोती मिल जाएंगे। इस तरह आप इनसे लाखों रुपये कमा सकते है।