9 लाख की भारी बचत के साथ खरीदें दमदार Mahindra Thar, जल्दी जानें यह बेस्ट डील और ऐसे उठाएं फायदा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

9 लाख की भारी बचत के साथ खरीदें दमदार Mahindra Thar, जल्दी जानें यह बेस्ट डील और ऐसे उठाएं फायदा

thar


देश की दिग्गज कंपनी महिंद्रा की कई शानदार कारें ऑटो बाजार में मौजूद हैं, जिसमें से महिंद्रा थार (Mhiandra Thar) काफी चर्चा में है। इस कार लुक और डिज़ाइन देखते ही बनता है। यही नहीं यह अपने शानदार लुक और डिजाइन के कारण जल्द ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। अब ऐसे में हर किसी का मन इस कार को खरीदने का होता है, लेकिन अपने बजट के कारण इसे खरीदने से कतराते हैं।

अब अगर आप इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए शानदार प्लान है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इस कार को कम बजट में कैसे घर ला सकते हैं। आपको बता दें कि महिंद्रा थार (Mhiandra Thar) को शोरूम से खरीदते हैं तो आपको 13.53 लाख रुपये से लेकर 16.03 लाख रुपये खर्च खर्च करने पड़ेंगे। साथ ही आपको ये शानदार एसयूवी (SUV) की डिलीवरी के लिए 1 साल का इंतजार भी करना पड़ सकता है।

अब जिनका बजट इतना ज्यादा नहीं है और फिर भी वह यह कार खरीदना चाहते हैं तो उन्हें कुछ ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं, जिसके जरिए सिर्फ 5 लाख रुपये के बजट में इसे खरीद सकेंगे।

ये शानदार ऑफर सेकंड हैंड कार खरीदने और बेचने वाली वेबसाइट पर दिए गए हैं।

आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में

पहला ऑफर :

पहला ऑफर CARTRADE वेबसाइट पर आया है, जहां पर महिंद्रा थार (Mhiandra Thar) का 2014 मॉडल अपलोड किया गया है।

यहां पर इस कार की कीमत 4 लाख रुपये रखी गई है। यहां पर यह कार खरीदने पर कोई ऑफर नहीं मिलेगा।

दूसरा ऑफर :

दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट पर आया है। यहां पर महिंद्रा थार (Mhiandra Thar) का 2010 मॉडल अपलोड किया गया है।

इसे यहां पर 3.95 लाख रुपये की कीमत में बेचने के लिए रखा गया है। यहां पर यह कार खरीदने पर कोई ऑफर नहीं मिलेगा।

तीसरा ऑफर :

तीसरा ऑफर CARWALE वेबसाइट पर आया है। यहां पर महिंद्रा थार (Mhiandra Thar) का 2010 मॉडल है। यहां पर इस कार को 4.5 लाख रुपये में बेचने के लिए रखा है। यहां पर यह कार खरीदने पर कोई ऑफर नहीं मिलेगा।

आइए अब महिंद्रा थार के इंजन से लेकर इसकी माइलेज की पूरी डिटेल जानते हैं :

कंपनी ने महिंद्रा थार के 2014 मॉडल में 2523 cc का इंजन दिया है, जो 63 बीएचपी की पावर और 182.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।

वहीं माइलेज की बात करें तो यह कार 18.06 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।