क्या आपके फोन पर भी आया ऐसा SMS? गलती से भी ना करें क्लिक, वरना डेटा हो जायेगा लीक

अगर आपको भी अपने फोन पर हाल ही में सरकार द्वारा कुछ ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिसमें आप के फोन में मालवेयर होने की संभावना बतायी जा रही है तो आपको बता दें कि आपको बहुत ही ज़्यादा सतर्क रहने की ज़रुरत है। दरअसल, यह मैसेज सरकार द्वारा नहीं बल्कि हैकर्स के द्वारा भेजी जा रही है।
हाल ही में ट्विटर पर रोशन कुमार नाम के एक यूज़र ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि यह मैसेज हैकर्स द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन के नाम पर लोगों को भेजा जा रहा है। यह मैसेज दिखने में बिलकुल असली लग रहा है और इस मैसेज के साथ लोगों को एक लिंक भी भेजी जा रही है जिस पर क्लिक करने से लोगों का डेटा चोरी हो सकता है।
यूज़र ने यह भी बताया है कि उन्हें कुछ समय पहले ही डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन की तरफ से एक मैसेज रीसीव हुआ जिसमे यह लिखा था कि उनका फोन मालवेयर से प्रभावित हो सकता है और इससे बचने के लिए यूज़र को cyberswachhtakendragov.in पर जाना होगा। आपको बता दें कि यह वेबसाइट एक फ़िशिंग लिंक है और इस लिंक पर क्लिक करने से आप का डेटा बड़ी ही आसानी से चोरी किया जा सकता है।
सरकार द्वारा चलाई गई स्वछ्ता प्रोजेक्ट कि असल वेबसाइट की लिंक csk.gov.in है जबकि हैकर्स द्वारा भेजे गए मैसेज कि लिंक cyberswachhtakendragov.in है। अगर आप को भी अपने फोन पर ऐसा ही कोई मैसेज रीसीव होता है तो आप को बहुत ज़्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है और इस बात का पुरा ध्यान देना है कि आप इस मैसेज पर क्लिक न करें।