E-Shram Card: कार्डधारकों की होगी मौज, खाते में आएंगे इतने रूपये, ऐसे करें चेक

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

E-Shram Card: कार्डधारकों की होगी मौज, खाते में आएंगे इतने रूपये, ऐसे करें चेक

workers


ई-श्रम खाताधारकों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, सरकार ने श्रम कार्ड के तहत दूसरी किस्त जारी कर दी है। यदि आपने भी ई-श्रम के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है तो तुरंत अपना बैलेंस चेक करें।

नहीं मिला पैसा तो करें ये

जिन लोगों को ई श्रम कार्ड के तहत दूसरी किस्त नहीं मिली है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप सबसे पहले अपने बैंक जाकर किस्त की स्थिति की जांच करें। यदि बैंक से मिली जानकारी पर आप संतुष्ट नहीं होते हैं तो आप घर से ई श्रम टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है। श्रम विभाग ने कहा कि ऐसे लोगों के खाते में पैसे ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे जो अपात्र है या फिर टैक्स देते है।

यह लोग हैं पात्र

सरकार के श्रम योजना के तहत सफाई कर्मी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग वर्क मजदूर, ईट भट्टा मजदूर, मछुआरे, रिक्शा चालक, कुली, ठेला लगाने वाला, चाय वाला, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, खदान मजदूर, मूर्तिकार, पंचर बनाने वाला, दुकान के क्लर्क, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो ड्राइवर, ड्राइवर, डेयरी वाले, पेपर हॉकर आदि लोगों के कार्ड बनाएं गए है.

बता दें इस योजना के अंतर्गत पात्र कामगरों को 500 रूपये की क़िस्त हर महीने सरकार की ओर से दी जाती है

# श्रम कार्ड के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको श्रम पोर्टल की वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा।

# इसके बाद फॉर्म को फिल करें और उसे समेट कर दें।

# सरकार ने पंजीकरण के लिए 14434 टोल फ्री नंबर भी जारी किया है।

यह दस्तावेज जरूरी

# आधार कार्ड

# मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी

# मूल निवास प्रमाण पत्र

# बैंक विवरण की जानकारी

# पासपोर्ट साइज फोटो