अब नहीं सताएगा बिजली का बिल! 24 घंटे अब बेधड़क चलाएं AC और कूलर, सिर्फ करना होगा ये काम

How To Save Electricity Bill: गर्मियों में बिजली का बिल काफी ज्यादा आ जाता है, जिसे भरने में ज्यादातर लोगों की हालात खराब हो जाती है। क्योंकि इस भीषण गर्मी से बचने के लिए हर कोई AC और Cooler में रहना पसंद करता है, जिसकी वजह से हमारा बिजली बिल काफी अधिक आ जाता है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने पर आप बिजली का बिल कम कर सकते हैं। इस डिवाइस को लगाने के बाद पूरे दिन एसी, पंखा और कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
AEROLITE ELECTRICAL SOLUTION
यह डिवाइज़ बहुत ही बेहतरीन है यह वज़न मे काफी हल्का है और इसे बिजली के मिटर के बगल मे लगा देने से आप के बिजली के बिल मे काफी कमी आ जाएगी। इस यन्त्र का प्लग आप किसी भी बोर्ड मे लगा सकते हैं।
यह एक ऐसा यन्त्र है जो की वोल्टेज और करेंट को बैलेंस करता है और बिजली के बिल को कम करता है। इसकी कीमत भी आप के बजट मे है यह केवल 1000 रुपये के अंदर आप को ऑनलाइन मिल जायेगा।
MD Proelectra Power Saver Electricity Saving Device
यह एक पावर सेविंग डिवाइस (Power Saving Device) है जिसे घर में फिट करने के बाद आपको रोज रोज के ज्यादा बिजली के बिल आने के झंझट से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकेगा। इस डिवाइस को आप घर के किसी भी कोने में लगा कर इसका भरपूर फायदा उठा सकते हैं।
ऐमेज़ॉन पर इसकी कीमत मात्र 800 रुपये है। यानी की यह आप के बजट में भी बिलकुल फिट बैठेग और इसको लगा देने के बाद ले होने वाले फायदों का अंदाज़ा तो आप ने लगा ही लिया होगा।