मारुति के ऑफर से गदगद हुए फैंस, सड़क पर फर्राटा भरने वाली ऑल्टो को बस ₹60,000 में खरीदें, जानिए डिटेल

अगर आपका मन चौपहिया कार खरीदने का कर रहा है और बजट कम है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इन दिनों कम बजट में भी आप कार के मालिक बन सकते हैं। मारुति सुजुकी की कई गाड़ियां इन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं, जिनका आप भी फायदा आराम से उठा सकते हैं।
अब देश की सबसे बड़ी धांसू कंपनियों में शुमार मारुति सुजुकी की जबरदस्त गाड़ी कम पैसों में ही खरीदकर मालिक बन सकते हैं। यह कार सेकेंड हैंड है, जिसके आप आसानी से कम पैसों में ही मालिक बन सकते हैं।
मारुति सुजुकी का एक यूज्ड कार (पुरानी सेकेंड हैंड कार) प्लेटफार्म है, जहां से आप काम चलाऊ गाड़ियों की खरीदारी कर सकते हैं। यहां मारूति की ही सर्टिफाइड पुरानी कारें बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध रहती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आप पुरानी मारुती कारें खरीद और बेच सकते हैं।
बस 60,000 रुपये में मिल रहा Alto LXI का वेरिएंट
बेहतरीन कंपनियों में गिने जाने वाली मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू प्लेटफॉर्म पर हमें जो सबसे बेहतरीन गाड़ी देखने को मिली, वो है ऑल्टो. यह 2014 का Alto LXI वेरिएंट है। पेट्रोल इंजन वाली यह कार 82,771 किमी चल हुई है। True Value online पर इसका दाम 60,000 रुपये तय किया गया है।
ध्यान रहे, यह सर्टिफाइड मॉडल कार नहीं है। अतः इसे खरीदने से पहले आपको सारी जानकारी को बारीकी से अच्छी तरह जांच लेना चाहिए। यदि आप इस प्लेटफॉर्म पर इसी कार का सर्टिफाइड मॉडल लेना चाहते हैं तो यहां पर आपको 2014 का पेट्रोल STD वेरिएंट सिर्फ 130,000 में मिल जाएगा।
सर्टिफाइड कार का अर्थ है कि पुरानी कारों को मारुति ट्रू वैल्यू पर खुद कंपनी की ओर से टेस्ट करती है। यदि कार में कोई खराबी है तो कंपनी ही उसे ठीक करती है। कुल मिलाकर इन कारों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती है।
वैगनआर का LXI वेरिएंट को मात्र 65 हजार में खरीदें
मारुति सुजुकी True Value पर सबसे सस्ता सिर्फ 65,000 रुपये में 2004 का पेट्रोल मॉडल Wagon R मिल रहा है। यह कार 87,906 किलोमीटर चल चुकी है।