Haryanvi Dance Video: पीला सूट पहन इस डांसर ने ठुमकों की लगाई झड़ी, लोग बोले- सपना भी इनके आगे फेल
![Haryanvi Dance Video](https://upuklive.com/static/c1e/client/75722/uploaded/84b8e9ad74a1b241c9fd76d5f7e56a1d.jpg?width=1200&height=675&resizemode=4)
Photo Credit:
Haryanvi Dance Video: हरियाणवी गानों पर अपनी डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली स्टेज डांसर मानवी भारद्वाज आए दिन सोशल मीडिया पर धमाल मचाती रहती हैं. वहीं इन दिनों मानवी पीले रंग के सूट में ऐसे डांस की बारिश कर रही हैं, जो जनता उनके डांस की दीवानी हो रही है.
इंटरनेट पर धमाल मचा रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मानवी अपने डांस से कहर बरपा रही हैं. इस दौरान वह जनता के सामने कमाल के एक्सप्रेशन देकर लोगों को हरियाणवी गाने पर थिरकने पर मजबूर कर रही हैं.
देखिए मानवी का मजेदार डांस
आपको बता दें कि इस वीडियो को सोनू सैनी ने यूट्यूब के पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक एक लाख 43 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा लोग इन वीडियो पर अपने जबरदस्त रिएक्शन भी दे रहे हैं.