IAS Couple Love Story: इस खूबसूरत महिला IAS ने की लव मैरिज

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

IAS Couple Love Story: इस खूबसूरत महिला IAS ने की लव मैरिज

IAS Srushti Deshmukh and Nagarjuna Love Story


IAS Srushti Deshmukh and Nagarjuna Love Story: इंजीनियरिंग करने वाली सृष्टि महज 23 साल की उम्र में आईएएस ऑफिसर बन गईं। 22 अप्रैल 2022 को सृष्टि देशमुख ने आईएएस ऑफिसर नागार्जुन बी गौड़ा से शादी की। दोनों ने लव मैरिज की है। ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है. ऐसे में कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करती हैं। उनकी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाती हैं. हर पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ आ जाती है।

2018 में यूपीएससी परीक्षा में पांचवीं रैंक हासिल करने वाली सृष्टि सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह समय-समय पर अपनी पर्सनल और ऑफिशियल तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके फैन्स इसे खूब पसंद करते हैं. शादी के बाद उन्होंने पति नागार्जुन बी गौड़ा के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो लोगों को खूब पसंद आती हैं।

सृष्टि जयंत देशमुख और नागार्जुन बी गौड़ा की शादी अप्रैल 2022 में हुई है। दोनों की यह लव मैरिज है। साथ ही दोनों 2018 बैच के ही अधिकारी हैं। सृष्टि मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं, वहीं नागार्जुन बी गौड़ा कर्नाटक के रहने वाले हैं। दोनों मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान मिले थे। वहीं, लेकिन दोनों का प्यार परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई। सृष्टि को एमपी कैडर आवंटित किया गया था और नागार्जुन बी गौड़ा को कर्नाटक कैडर मिला था। बाद में नागार्जुन भी कैडर ट्रांसफर करवाकर एमपी आ गए। एमपी आकर दोनों ने शादी कर ली।

23 साल की उम्र में आईएएस बनने वाली सृष्टि देशमुख फिलहाल नरसिंहपुर जिले में तैनात हैं। वह नरसिंहपुर के गाडरवारा में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं। उनका जन्म 28 मार्च 1995 को भोपाल के कस्तूरबा नगर में हुआ था। सृष्टि बचपन से ही मेहनती और होनहार थी। उसके माता-पिता ने बताया था कि वह बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखती थी। वह IAS बनने वाली अपने परिवार की पहली व्यक्ति हैं।

आईएएस सृष्टि के पिता का नाम जयंत देशमुख है, वे एक निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। मां सुनीता देशमुख प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। सृष्टि ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, बीएचईएल, भोपाल से की। 12वीं के बाद सृष्टि ने भोपाल के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया। केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान ही मैंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। यही वजह रही कि सृष्टि देशमुख ने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली।

वहीं, सृष्टि के पति आईएएस नागार्जुन बी गौड़ा मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं। उनका जन्म 9 मई 1992 को एक साधारण परिवार में हुआ था। नागार्जुन एमबीबीएस डॉक्टर भी हैं। साथ ही उनकी खेलों में भी रुचि है। डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा भी 2018 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह खुलकर अपनी जिंदगी जीते हैं। शादी के दौरान नागार्जुन ने प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस किया, जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।