आप भी माइलेज से परेशान तो सिर्फ 2 हजार की EMI पर घर लाएं ये स्पोर्टी लुक वाली किफायती बाइक

टीवीएस सपोर्ट (TVS Sport) बाइक को भारत के बाजार में लोग खूब पसंद करते हैं। यह कंपनी की कम बजट में उप्लब्ध बेस्ट माइलेज बाइक है जिसमें आपको आकर्षक स्पोर्टी लुक भी देखने को मिल जाता है। यह बाइक पॉवरफुल इंजन के साथ आता है। इस बाइक में कंपनी कई एडवांस फीचर्स भी उप्लब्ध कराती है।
इस बाइक को भारत के बाजार में ₹66,493 की शुरूआती एक्सशोरूम किमत के साथ उप्लब्ध कराया गया है। वहीं ऑन रोड इस बाइक की किमत ₹77,772 हो जाती है। इस बाइक को फाइनेंस सुविधा का लाभ उठाकर भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
टीवीएस सपोर्ट (TVS Sport) बाइक का फाइनेंस प्लान :
टीवीएस सपोर्ट (TVS Sport) बाइक पर ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की माने तो बैंक ₹69,772 का लोन ऑफर करती है।
इस लोन के उप्लब्ध हो जाने के बाद ₹8 हजार का डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करना होता है।
बैंक को लोन चुकाने के लिए हर महीने ₹2,242 का मंथली ईएमआई दे सकते हैं। टीवीएस सपोर्ट (TVS Sport) बाइक को खरीदने के लिए बैंक 3 वर्ष के लिए लोन उप्लब्ध कराती है। वहीं लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेती है।
टीवीएस सपोर्ट (TVS Sport) बाइक के दमदार स्पेसिफिकेशन्स :
टीवीएस सपोर्ट (TVS Sport) बाइक में आपको सिंगल सिलेंडर वाला 109.7 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है।
इस इंजन की क्षमता 8.29 पीएस की अधिकतम पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की है। कंपनी के द्वारा इस बाइक के इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
कंपनी ने बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है। इस बाइक में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर भी कंपनी उप्लब्ध कराती है।
यह बाइक ARAI द्वारा सर्टिफाइड एक लीटर पेट्रोल में 76.4 किलोमीटर तक चल सकती है।