SBI बैंक में है खाता तो ऐसे घर बैठे मिलगें 1 लाख रुपए, इन दस्तावेज के साथ में करें अप्लाई

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

SBI बैंक में है खाता तो ऐसे घर बैठे मिलगें 1 लाख रुपए, इन दस्तावेज के साथ में करें अप्लाई

sbi


आज के समय में हर कोई कमाई करना चाहता हैं। जिससे आप का भी देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई बैंक में खाता हैं तो आप की भी घर बैठे लाखों में कमाई होने वाली है। जी हां यहां पर आप सही पढ़ रहे हैं। दरअसल आप को बता दें कि देश में बैंक का विस्तार कर रही है, जिससे लोगों को कमाई करने का ऑप्सन मिल जाता है। यहां पर आप को एटीएम फ्रेंचाइजी बिजनेस के बारे में बता रहे हैं।

अगर आप के पास में कोई खाली जगह पढ़ी हैं तो उसे आप प्रयोग में ला सकते हैं। जिससे आप की बंपर कमाई हो सकती है। आप को बता दें कि देश में SBI बैंक अपने ATM की संख्या को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। अतः यदि आप SBI बैंक के ATM की फ्रैंचाइजी ले लेते हैं तो आप घर बैठे ही मोटी कमाई कर सकते हैं। बता दें कि SBI बैंक के साथ जुड़कर काम करने से आप 80 से 85 हजार रुपये प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको SBI बैंक के एटीएम की फ्रैंचाइजी लेनी पड़ेगी।

सबीआई एटीएम के लिए क्या जरूरी है

  • SBI एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए 50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए।
  • SBI बैंक के एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए।
  • एटीएम के लिए ग्राउंड फ्लोर पर जगह होनी चाहिए।
  • एटीएम की छत कंक्रीट की होनी चाहिए।
  • 24 घंटे बिजली की सप्लाई होनी चाहिए।

ATM की फ्रेंचाइजी से कैसे करना होगा अप्लाई

एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए ऐसा कई कंपनी काम कर रही है, जिससे आप यहं पर इन कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। यहां पर आप इन कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

  • Tata Indicash – www.indicash.co.इन
  • Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.हटम्ल
  • India One ATM – india1atm.in/rent-your-स्पेस
  • वही आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी है।

ATM की फ्रेंचाइजी से कैसे होती है कमाई

कमाई के मामले में बात करें, तो हर ट्रांसजेक्शन पर 8 रुपए और नॉन कैश ट्रांजेक्शन पर 2 रुपए मिलते हैं। ऐसे में हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते हैं। वही जैसे आप के एटीएम में ट्रांसजेक्शन बढ़गें को कमाई भी बढ़ने लगती है।