बनना है करोड़पति तो आज से शुरू करें ये काम, लाइफ होगी सेट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

बनना है करोड़पति तो आज से शुरू करें ये काम, लाइफ होगी सेट

2000


गरीब से लेकर मध्यम परिवार का हर व्यक्ति करोड़पति बनने का सपना देखता है। हालांकि बेहद कम लोग होते हैं जो इस सपने को सच कर पाते हैं। जानकारों का मानना है कि अगर समय रहते लोग सही योजना बनाकर पैसे निवेश करें तो वह करोड़पति बन सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको एक ऐसा अचूक उपाय बताने वाले हैं जिससे अगर आपने मान लिया तो अगले 10 साल में आप की गिनती करोड़पतियों में होने लगेगी।

पहली सैलरी से शुरू करें ये काम

बाजार जानकारों ने जो करोड़पति बनने का फार्मूला बताया है वह ये है कि अपनी पहली सैलरी को अपने दोस्तों में खर्च करने के बजाय इसे सही जगह निवेश करें। लॉन्ग टर्म में बड़ी रकम बनाने के लिए अपनी पहली सैलरी से ही एक छोटा हिस्सा निकालकर अलग करते जाएं।

खर्च करने के मामले में हर जरूरी सावधानी बरतें और बेहद जरूरत पड़ने पर ही सैलरी बड़े हिसाब से खर्च करें। यानी सैलरी से जो पैसा बचता है उसे इक्विटीज और बैलेंस फंड में एसआईपी करना शुरू कर दें।

करोड़पति बनाने वाले सीक्रेट

अच्छे रिटर्न के लिए सही फंड का चुनाव करना बेहद जरूरी है। ऐसे में 10 साल वाले में म्यूच्यूअल फंड या SIP काम के हो सकते हैं। इसके लिए किसी एक्सपर्ट फाइनेंस एडवाइजर की मदद भी आप ले सकते हैं।

अमीर बनने के 2 साधारण और आसान सीक्रेट यह है कि जल्दी निवेश की शुरुआत करें और नियमित तौर पर इन्वेस्टमेंट करते जाएं। हालांकि दो तरीके दिखते तो सभी को है मगर इस पर बहुत कम लोग ही अम्ल करते हैं।

10 साल में बने करोड़पति

बाजार जानकारों का कहना है कि करोड़पति बनने के लिए हर महीने 40 से 50000 रूपये इन्वेस्ट करें तो 10 साल में टोटल इन्वेस्टमेंट करीब 5000000 लाख रुपए हो जाएगा। आपको मिलने वाला रिटर्न 11 फ़ीसदी भी हुआ तो 10 साल में आपका निवेश बढ़कर आसानी से 1 करोड़ रुपए के आसपास हो जाएगा।

वहीं 12% के कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के हिसाब से 10 साल में बढ़कर करीब 1 करोड़ से कम नहीं होगा। बड़ा अमाउंट पाने के लिए लोंग टर्म इन्वेस्टमेंट जरूरी है जिसमें आप पूर्ण अनुशासन के साथ इन्वेस्टमेंट करें।