Jio यूजर्स को 6 महीने तक मिलेगा हर रोज 1GB Data बिल्कुल फ्री, ऐसे उठाएं फायदा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

Jio यूजर्स को 6 महीने तक मिलेगा हर रोज 1GB Data बिल्कुल फ्री, ऐसे उठाएं फायदा

jio

Photo Credit:


टेलीकॉम कंपनियों के प्लान अब पहले से ज्यादा महंगे हो गए हैं। Jio ने भी पिछले साल अपने प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने सस्ते प्लान्स के चलते मार्केट में अपनी जगह बनाई थी। ऐसे में किफायती प्लान की तलाश कर रहे यूजर्स के पास ज्यादा विकल्प नहीं है. हालांकि टेलीकॉम कंपनियों के पोर्टफोलियो में कुछ ऐसे प्लान जरूर हैं, जो कम कीमत में ज्यादा फायदा देते हैं। Jio का भी एक ऐसा प्लान है, जो 1GB डेली डेटा के साथ सबसे सस्ता विकल्प है।

जियो का यह प्लान 200 रुपये से कम कीमत में आता है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और इसमें मिलने वाले फायदों की जानकारी।

जियो का 179 रुपये का रिचार्ज प्लान

Jio का 1GB डेली डेटा प्लान 179 रुपये में आता है। इसमें यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

इसके साथ ही यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioCloud और JioSecurity का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 1GB डेटा की FUP लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलता रहेगा। हालांकि, यह कंपनी का सबसे किफायती विकल्प नहीं है।

जियो 149 रुपये का प्लान

रिलायंस जियो का 149 रुपये का रिचार्ज प्लान 20 दिनों की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में भी यूजर्स को रोजाना 1GB डेटा मिलता है। FUP लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डाटा मिलता रहेगा। Jio रिचार्ज प्लान में रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS भी मिलेंगे।

इसके साथ ही आपको JioTV, JioCinema, JioCloud और JioSecurity का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। कंपनी 209 रुपये का प्लान भी पेश करती है, जो 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।