Kia ने लॉन्च की अपनी सबसे बेहतरीन कार, इलेक्ट्रिक के साथ गैस पर भड़ेगी दौर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

Kia ने लॉन्च की अपनी सबसे बेहतरीन कार, इलेक्ट्रिक के साथ गैस पर भड़ेगी दौर

kia


Kia Ray: किआ भारतीय बाजार में अपनी आकर्षक कारों को लेकर पॉपुलर है। अब कंपनी ने भारतीय बाजार की लोकप्रिय कार WagonR को टक्कर देने के लिए अपनी नई हैचबैक को पेश कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस नई कार का नाम Kia Ray रखा है।

इसे कंपनी ने गैसोलीन के साथ ही इलेक्ट्रिक मॉडल में कंपनी ने पेश किया है। यानी आप इस कार को पेट्रोल के साथ ही बैटरी पर भी चला सकते हैं। कंपनी ने इस कार के इंटीरियर के साथ ही एक्सटीरियर में भी काफी बदलाव किए हैं। अभी इस कार की बिक्री साउथ कोरिया में हो रही है। लेकिन इसके आकर्षक फीचर्स भारतीय ग्राहकों को भी खूब पसंद आ रहे हैं।

Kia Ray कंपनी की आकर्षक कार ही जिसमें कंपनी ने कुछ ज्यादा बदलाव नही किए हैं। अभी मौजूदा कार के मॉडल की बाजार में शुरूआती एक्सशोरूम किमत 1,35,50,000 Won यानी लगभग ₹8.28 लाख है। नए फेसलिफ्ट मॉडल मॉडल में अपडेटेड ग्रिल, वर्टिकल डिज़ाइन वाले हैडलैम्प्स, सी शेप DRL, KIA का नया लोगो, शार्प बम्पर और स्किड प्लेट देखने को मिल जाते हैं। साइड से इसका डिज़ाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही है। इसके दाईं ओर स्लाइडिंग डोर मिल जाता है।

इस कार के पीछे में रिफ्रेश्ड टेल लैंप, रिडिजाइन टेलगेट के साथ ही छोटे रिफ्लेक्टर देखने को मिल जाते हैं। इंटीरियर में सब कुछ पहले की तरह ही रखा गया है। वहीं इसमें आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें आपको नेविगेशन के अलावा 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक रूम मिरर के साथ ही कई अन्य फीचर्स लगाए गए हैं।

कंपनी ने अपनी इस कार के ICE वेरिएंट में 1.0 लीटर का गैसोलीन मोटर लगाया है। यह 76 ph का अधिकतम पावर और 95 nm की पिक टॉर्क बनाता है। वहीं इसमे कंपनी ने 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगाया है। Kia आने वाले समय में बहुत से एक्सपेरिमेंट करने वाली है। जल्द ही वो अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को लॉन्च करने वाली है, जिसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक है।