Mahindra XUV900: जाने कब होगी लॉन्च, क्या है कीमत और फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

Mahindra XUV900: जाने कब होगी लॉन्च, क्या है कीमत और फीचर्स

Mahindra XUV900


महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अपने नए गाड़ियों को स्वतंत्रता दिवस के आसपास पेश करती है। महिंद्रा थार को भी कंपनी ने 15 अगस्त 2020 में पेश किया था। अब उम्मीद है कि कंपनी बोर्न इलेक्ट्रिक एसयूवी का खुलासा भी इस दिन कर सकती है। कंपनी के नए मॉडल स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर बेस्ड होंगे।

इंडियन ऑटोमेकर ने हाल ही में एसयूवी कूप का वीडियो टीज किया है जिसे एक्सयूवी 900 माना जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अपकमिंग xuv 900 न सिर्फ बोर्न इलेक्ट्रिक होगी बल्कि एक ग्लोबल एसयूवी भी होगी।

बोर्न इलेक्ट्रिक कांसेप्ट में ये तीन गाड़ियां शामिल

बोर्न इलेक्ट्रिक कांसेप्ट में महिंद्रा की एक मिनी कॉन्पैक्ट एसयूवी एक मिडसाइज एसयूवी और एक एसयूवी कूप हो सकती है। उम्मीद है कॉन्पैक्ट एसयूवी xuv400, एसयूवी कूप के एक्सयूवी 900, कूप और मिड साइज एसयूवी xuv700 के आसपास नाम से आ सकती है।

टीजर में दिखा महिंद्रा एक्सयूवी 900 का इंटीरियर

टीजर वीडियो में महिंद्रा के एसयूवी के इंटीरियर पार्ट्स की झलक दिखाई देती है। वीडियो के मुताबिक महिंद्रा के लोगो वाली चौकोर स्टीयरिंग व्हील दी गई है। सेंट्रल डैशबोर्ड व्हीकल के बड़े हिस्से तक फैला हुआ मालूम होता है।

महिंद्रा एक्सयूवी 900 में क्या होगा खास

इस एसयूवी को महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप फैसिलिटी में डिजाइन किया जा रहा है। एयर ड्रैग कम होने की वजह से इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेंज में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

कब होगी लांच

महिंद्रा एक्सयूवी 900 कूप को 15 अगस्त को लांच किया जा सकता है. वहीं इसके 2023 या 2024 तक कार बाजार में आने की उम्मीद है. हालांकि कंपनी महिंद्रा के बोर्न इलेक्ट्रिक कांसेप्ट के तहत सबसे पहले xuv300 को लॉन्च कर सकती है।