इस दिन लॉन्च होगी नए लुक वाली Bajaj Pulsar N160, जानें कितनी होगी कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

इस दिन लॉन्च होगी नए लुक वाली Bajaj Pulsar N160, जानें कितनी होगी कीमत

Bajaj Pulsar N160


इस दिन लॉन्च होगी नए लुक वाली Bajaj Pulsar N160, जानें कितनी होगी कीमतBajaj Pulsar N160: बजाज अपनी बाइक बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N 160) को नए लुक के साथ बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है। कंपनी अपनी इस बाइक को पल्सर 250 वाले प्लेटफॉर्म पर बना रही है। नई बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N 160) बाइक के एनएस 160 की जगह लेने की संभावना है।

अभी हाल ही में नई बजाज पल्सर N160 को पुणे मैं टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसके प्रोडक्शन की जल्द शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में इंडिकेटर की जगह बल्ब को लगाया है और इसके लुक को पहले से ज्यादा स्टाइलिश बनाया है।

नई बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N 160) में मिलेगा अपडेटेड इंजन

नई बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N 160) को कंपनी पहले ही वाले फ्रेम पर तैयार कर सकती है। इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी अपडेटेड 160 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दे सकती है।

इसके इंजन की क्षमता 17 बीएचपी की अधिकतम पावर और 14.6 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की होगी। नई पल्सर का इंजन पहले के मुकाबले ज्यादा पॉवरफुल होने वाला है।

नई बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N 160) बाइक की संभावित कीमत

कंपनी ने इस नई बाइक के अगले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन लगाए हैं। वहीं इसमे आपको 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी देखने को मिल जायेंगे। ये एमआरएफ के पहियों के साथ उप्लब्ध होता है।

इसके किमत को लेकर अभी कोई जानकारी मौजूद नहीं है।वैसे बाजार में उप्लब्ध बजाज पल्सर एन 160 (Bajaj Pulsar N 160) बाइक की कीमत 1.22 लाख रुपए के आसपास है।

कंपनी अपनी इस नई बाइक को साल के आखिरी महीने फेस्टिवल सीजन में पेश कर सकती है। लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V यामहा, हीरो एक्सट्रीम 160R और सुज़ुकी जिक्सर जैसी बाइक से होने की संभावना है।