भारत सरकार का नया फरमान! 1 जनवरी से बंद होने जा रहे हैं Electric Water Heater, जानें वजह

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

भारत सरकार का नया फरमान! 1 जनवरी से बंद होने जा रहे हैं Electric Water Heater, जानें वजह

pic


ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि 1 जनवरी 2023 से 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर लीगल नहीं होंगे. यह नया नियम 1 जनवरी से लागू होने वाला है. यानी 1 जनवरी से एक स्टार वाले Electric Water Heater न बिकेंगे.

ऊर्जा मंत्रालय ने जारी किया नया नोटिफिकेशन

मंत्रालय ने नोटिफिकेशन में टेबल जारी किया गया है. इस टेबल में एक स्टार रेटिंग वाले हीटर के वैलिडेशन के बारे में बताया गया है. 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2025 तक 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर वैलिड नहीं रहेंगे.

इन हीटर में होती है ज्यादा बिजली की खपत

नोटिफिकेशन के मुताबिक, 6 लीटर से 200 लीटर कैपेसिटी वाले 1 स्टार वाले इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर अगले साल से लीगल नहीं होंगे. बता दें, 1 स्टार रेटिंग वाले डिवाइस ज्यादा बिजली की खपत करते हैं और बजट भी गड़बड़ा देते हैं.

मंत्रालय ने कहा कि स्टोरेज टाइप इलेक्ट्रिक वाटर हीटर के एनर्जी परफॉर्मेंस लेवल को अपग्रेड करने की जरूरत है. ताकि कम एनर्जी की जरूरत हो.

अगर आप भी 1 स्टार वाले वॉटर हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो ज्यादा स्टार वाले हीटर का इस्तेमाल करें, क्योंकि वो कम बिजली खपत में जल्दी पानी गर्म कर देते हैं.