Nirahua Viral Video: मोनालिसा और आम्रपाली संग एक साथ रोमांस करते दिखें निरहुआ, चक्कर काटकर छूट गए एक्टर के पसीने

Nirahua Viral Romance Video : भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Amarpali Dubey) की जोड़ी को वैसे तो खूब पसंद किया जाता है। लेकिन, इस जोड़ी के बीच इस समय भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया के गलियारों पर इस समय आम्रपाली दुबे, निरहुआ (Nirahua) और मोनालिसा (Monalisa) का एक बेहद ही रोमांटिक डांस वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और मोनालिसा के बीच फंसे हुए नजर आ रहे हैं। मोनालिसा और आम्रपाली दुबे अपनी अदाओं से निरहुआ को मदहोश करती हुईं नजर आ रही हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में जहां मोनालिसा शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं आम्रपाली दुबे साड़ी पहनकर ताबड़तोड़ डांस करती दिख रही हैं। भोजपुरी गाना ‘ माथा फेल हो गया’ इस समय इस बार फिर से यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।
गाने में मोनालिसा और आम्रपली की हसीन अदाओं को देख निरहुआ बेहाल हुए जा रहे हैं। आपको बता दें कि यह गाना फिल्म राजा बाबू का है। इस गाने को Kalpana, Alok Kumar और Khusboo Jain ने एक साथ मिलकर गाया है।
गाने के लिरिक्स Rajesh Mishra ने लिखें हैं। इस गाने को खबर लिखें जाने तक 86,081,625 से अधिक बार देखा जा चुका है। इन स्टार्स की तिकड़ी फैंस के दिलों पर छा चुकी है।