Nokia C2 2nd Edition: लो आ गया नोकिया का दिल चुराने वाला धाकड़ स्मार्टफोन! कीमत और फीचर्स हैं धांसू

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

Nokia C2 2nd Edition: लो आ गया नोकिया का दिल चुराने वाला धाकड़ स्मार्टफोन! कीमत और फीचर्स हैं धांसू

pic


नई दिल्ली: मोबाइल फोन निर्माता कंपनी नोकिया के फोन लॉन्च से धमाल हो गया है। कंपनी ने खास फीचर्स से लैस ऐसा धांकड़ फोन को लॉन्च किया है, जिससे ग्राहक खरीदने के लिए टूट पड़ेगें जी हां आप ने सही सुना है। ने टेक इवेंट के दौरान नोकिया Nokia C21 और Nokia C21 Plus के साथ Nokia C2 2nd Edition मोबाइल फोन लॉच किया।


बता दें कि फोन देखने में काफी साधारण है और उन कस्टमर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो फीचर फोन से स्मार्टफोन में अपना हैंडसेट अपग्रेड करना चाहते हैं। तो चलिए यहां पर इसके खासियत के बारे में बताते हैं।

दरअसल आप को बता दें कि नोकिया का यह स्मार्टफोन फिलहाल यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध है। Nokia C2 2nd Edition स्मार्टफोन लगभग 6500 पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह मोबाइल फोन भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। वही आप को इसके और स्पेसिफिकेशन बताते हैं।

Nokia C2 2nd Edition के स्पेसिफिकेशन

बात करें प्रोसेसर कि तो इसमें मीडिया टेक का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। मोबाइल फोन 1GB और 2GB रैम ऑप्शन में आता है। Nokia C2 2nd Edition की इंटरनल स्टोरेज 32GB है। एडिशनल स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी स्लॉट दिया गया है। यह मोबाइल फोन एंड्राइड 11 Go Edition पर काम करता है।


वही बैटरी के मामले में Nokia C2 2nd Edition में 2400 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 5 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Nokia C2 2nd Edition में 5.7 इंच आईपीएस स्क्रीन दी गई है और उसका रेज्योलूशन 960 x 480 का है।

कैमरा और कनेक्टिविटी के मामले में,  Nokia C2 2nd Edition  रियर साइड में 5 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।

कनेक्टिविटी के तौर पर Nokia C2 2nd Edition में 4G एलटीइ, 2.4GHz Wi-Fi, GPS, एक microUSB पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है।