अब 10 साल पुराना लैपटॉप भी चलेगा फर्राटेदार! मक्खन की तरह करने लगेगा काम, सिर्फ फॉलो करें ये टिप्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

अब 10 साल पुराना लैपटॉप भी चलेगा फर्राटेदार! मक्खन की तरह करने लगेगा काम, सिर्फ फॉलो करें ये टिप्स

pic


आजकल लोग अपना अधिकतम काम लैपटॉप पर ही करते हैं ऐसे में आपके लैपटॉप का सही चलन बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है तो आपके बहुत से काम रुक सकते हैं।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिसे करने से आपका स्लो चलने वाला और हैंग करने वाला लैपटॉप सही चलने लग जाएगा। आइये जानते हैं कैसे?

ये है बेस्ट सोल्यूशन :

चाहे कोई भी डिवाइस हो, जब उसकी मेमोरी भरने लगती है तब वह धीरे काम करने लग जाता है या फिर हैंग करने लग जाता है। अक्सर आप जब लैपटॉप के डाटा को डिलीट करते हैं तो आप समझते हैं कि इसकी मेमोरी भी खाली हो गई है।

लेकिन इस बात को याद रखे की जब आप यह डाटा डिलीट करते हैं तब यह आपके लैपटॉप के रिसाईकल बिन में चला जाता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आपका लैपटॉप हैंग हो और आप डाटा डिलीट करें तो इसे रिसाईकल बिन से भी डिलीट कर दें।

गलती से भी न करें ये काम :

बहुत बार ऐसा होता है जब लैपटॉप पर काम करते समय आप बहुत सारी विंडोज़ एक साथ खोल लेते हैं। ऐसा करने के कारण आपके लैपटॉप पर काफी भार आ जाता है और यह स्लो काम करने लगता है।

इसलिए लैपटॉप चलते वक़्त इस बात का खास ध्यान दें कि आप बहुत सारे विंडोज़ एक साथ न खोलें।


यूज करें एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर :

अगर आपके लैपटॉप में कुछ दिक्कतें आ रही हैं तो आपको एंटी वायरस का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बहुत बार ऐसा होता है जब अंजान वेबसाइट पर विज़िट करने से आपके लैपटॉप में वायरस घुस जाता है।

ऐसा होने के कारण आपका लैपटॉप स्लो चलने लग जाता है। इसलिए लैपटॉप मे एंटी वायरस का प्रयोग करना बहुत ज़रुरी है।