अब पेट्रोल से कट गया पीछा, सिर्फ 1 रुपए खर्च में 5 KM चलेगी ये Electric Bike, लुक और फीचर्स जीत लेंगे दिल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

अब पेट्रोल से कट गया पीछा, सिर्फ 1 रुपए खर्च में 5 KM चलेगी ये Electric Bike, लुक और फीचर्स जीत लेंगे दिल

pic


देश में पेट्रोल और डीजल के दाम इस कदर बढ़ें हैं, लोग ईवी पर शिफ्ट होनो शुरुकर दिया है, ई-गाड़ियों को हर सेगमेंट कंपनियों ने एक से बढ़कर एक बाइक, स्कूटर और कार को लॉन्च कर दिया है, जिससे लोग धड़ल्ले से ईवी खरीद रहे हैं।

HOP Electric Mobility ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक HOP OXO को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि  सिर्फ 1 रुपए खर्च में 5 KM  ये Electric चलेगी। तो चलिए आप को बताते हैं आज हम आपको इसके (Electric Bike) सभी स्पेसिफिकेशन के बारे

Hop Oxo Electric Bike का लुक डिजाइन

सबसे पहले Hop Oxo Electric Bike के लुक डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने Hop Oxo Electric Bike को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया है। इसके साथ ही आपको बता दें ये यामाहा FZ-Fi वेरिएंट 2, विशेष रूप से हेडलाइट डिज़ाइन जैसा दिखता है। ये  दिखने में काफी कॉम्पैक्ट है। Hop Oxo Electric Bike दिखने में प्रीमियम बाइक जैसी दिखती है, कंपनी इसके सीटों को कॉफर्टेवल बनाया जिससे आसान सवारी की जा सकती है

Hop Oxo Electric Bike परफॉर्मेंस

इसके OXO और OXO X दोनों ही वैरिएंट में 3 Kw का मोटर दिया गया है। इसके OXO वैरिएंट में लगा मोटर 5.2 KW का पीक परफॉर्मेंस और टायर पर 185 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसके OXO X वैरिएंट में लगा मोटर 6.3 KW का पीक परफॉर्मेंस और टायर पर 200 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका मोटर IP67 सर्टिफाइड है, जिस पर पानी का असर नहीं होता है।


Hop Oxo Electric Bike में मोड्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुल 4 मोड्स मिलते हैं। इनमें Eco, Power, Sports और Turbo शामिल हैं। हालांकि, ये 4 मोड्स केवल इसके टॉप वैरिएंट OXO X में मिलते हैं। जबकि, OXO वैरिएंट में केवल तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं। OXO वैरिएंट में Turbo मोड नहीं मिलता है।

Hop Oxo Electric Bike रेंज 

इसमें पावर के लिए 3.75 Kwh की IP67 सर्टिफाइड बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है।  कंपनी का दावा है कि यह बाइक फुल चार्ज में 150 km की दूरी तय कर सकती है। HOP OXO की कीमत 1.25 लाख से शुरू होती है।

Hop Oxo Electric Bike चार्जिग टाइम


कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर के जरिए इसके 0-80 फीसदी तक चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। जबकि, 5 घंटे में यह इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज हो जाती है। वहीं, पोर्टेबल बैटरी को चार्ज करने के लिए 75 मिनट का समय लगता है

Hop Oxo Electric Bike कीमत

Hop Oxo Electric Bike की कीमत,  1,24,999 रुपये है। और कंपनी 3 Year/50,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। वही  OXO-X की  कीमत 1,39,999 रुपये है, और कंपनी 4 Year/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है।