अब नहीं आएगा बिजली का बिल, इतने रुपये खर्च कर 24 घंटे जलेंगे बल्ब और चलेंगे पंखे-फ्रीज, जानिए डिटेल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

अब नहीं आएगा बिजली का बिल, इतने रुपये खर्च कर 24 घंटे जलेंगे बल्ब और चलेंगे पंखे-फ्रीज, जानिए डिटेल

00


गांव, कस्बों और शहरों में लोग बिजली की अघोषित कटौती परेशान रहते हैं। अगर आप भी बिजली की कटौती से परेशान हैं तो फिर अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब हम आपको बेहतरीन तरीका बताने जा रही है। इस तरीके से आपके घर में 24 घंटे बिजली रहेगी, जिससे कोई दिक्कत नहीं होगी।

ऐसे में हम आप के लिये एल ऐसा विकल्प ले आये हैं जिस के इस्तमाल से आप की इस समस्या का समाधान हो जाएगा। आप सोलर जनरेटर के इस्तमाल से इस मुसीबत से छुटकारा पा सकते हैं। यह काफी किफायती है और आप इसे आराम से खरीद सकते हैं।

इतने रुपये में मिलेगा जनरेटर

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर और बाजार में आप को यह सोलर जनरेटर आराम से लगभग 10 हज़ार से 20 हज़ार रुपये तक में मिल जाएगा। यह सोलर जनरेटर पोर्टेबल होते हैं और आप इन्हें कहीं भी कैरी कर सकते हैं। इनमें आप को बहुत से अलग तरीकों के खास फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। इन सोलर जनरेटर में आप को इनबिल्ट बैटरी के साथ साथ ही म्यूज़िक सिस्टम भी मिल जाएगा।

इस की इन्बिल्ट बैटरी सूरज की रौशनी से च्जार्ज होती है और एक बार जब यह पूरी तरह चार्ज हो जाए तो आप इस का इस्तमाल अपने घर में आराम से कर सकते हैं। इस सोलर जनरेटर में आप को चार्जिंग पावर प्लग और यूएसबी पोर्ट भी मिलता है जिस के इस्तमाल से आप अपने मोबाइल फोन या घर के अन्य उपकरणों को भी चार्ज कर सकते हैं।

जिन लोगों के घर मे अक्सर बिजली जाती रहती है या वह लोग जो कि गांव में रहते हैं, यह सोलर जनरेटर उनके लिये बहुत काम की चीज़ है। इस को दिन में सौर्य उर्जा से चार्ज कर देने के बाद आप घर के पंखे और बल्ब इस की मदद से चला सकते हैं। इस के अलावा आप अपने फ़ोन और लैपटॉप को भी इस की मदद से चार्ज कर सकते हैं।