अब बिजली जाने पर नहीं होगा अंधेरा, ये LED बल्ब देंगे बिना इनवर्टर के घंटों रोशनी, सालों-साल करें यूज

अगर आप भी बार बार बिजली जाने की और इन्वर्टर डिस्चार्ज होने की समस्या से परेशान ही चुके हैं तो हम आज आप की इस समस्या का समाधान करने के लिये आप को कुछ ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिना बिजली और इन्वर्टर के आप को भरपुर रौशनी प्रदान करेंगे।
Philips 12W LED Emergency Bulb
यह बल्ब 12W का है और इसे खरीदने पर आप को 1 साल तक की वॉरंटी भी मिलेगी। इस में एक 2200 mAh की दमदार ली आयन बैटरी मौजूद है जो की इसे लम्बा बैक अप प्रदान करती है। यह एक प्रकार का इमरजेंसी बल्ब है जो मात्र 8 से 10 घंटों में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। यह बल्ब आप को आराम से ऑनलाइन मिल जाएगी और इस की कीमत केवल 579 रुपये है।
Rechargeable Led Bulb
यह इमरजेंसी बल्ब भी 12W का है और इस में 2600 mAh की दमदार बैटरी मौजूद है। यह बल्ब चार्ज होने में लगभग 8 से 10 घंटे का समय लेता है। बात की जाये इस के बैक अप की तो यह आप को कुल 4 घंटे तक का बैटरी बैक अप देता है। आप इस बल्ब को ऑनलाइन केवल 268 रुपये में खरीद सकते हैं।
Wipro 9W B22 LED White Emergency Bulb
इस बल्ब में एक 2200 mAh की बैटरी मौजूद है जो की बिल्ट इन और रिचार्जेबल बैटरी है। इस बल्ब में इमरजेंसी मोड भी मौजूद है और यह आप को कुल 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करता है। बात करें चार्जींग की तो यह लगभग 8 से 10 घंटों में पुरा चार्ज हो जाता है और इस के साथ आप को 6 महीने की वारंटी भी दी जा रही है। यह बल्ब आप को ऑनलाइन आराम से 429 रुपये तक में मिल जाएगा।