बॉलीवुड के ऑफर ठुकराकर HAS अफसर बनीं ओशिन शर्मा, जानें सक्सेस स्टोरी

ओशिन शर्मा हिमाचल में अधिकारी हैं। डॉक्टर बनना चाहती थी, लेकिन राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश किया और फिर बॉलीवुड फिल्मों के प्रस्तावों को ठुकरा दिया और हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की एक काबिल अधिकारी बन गई।
ओशिन शर्मा की कहानी युवाओं के लिए प्रेणना योग्य है जो असफलता के बाद हार मान लेते हैं। फिर मेहनत छोड़कर किस्मत को कोसते रहते हैं। शर्मा ने अपनी असफलताओं से सीख लेकर और कमियों को दूर कर सफलता के शिखर को छुआ है।
बता दें कि ओशिन शर्मा वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के नग्गर कल्लू में सहायक आयुक्त सह बीडीओ के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में हिमाचल प्रशासनिक सेवा परीक्षा में दसवीं रैंक हासिल की थी। उसने यूपीएससी में भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन 5 नंबर से पीछे रह गई। फिर अपने दूसरे प्रयास में वह एचएएस बन गई।
एचएएस ऑफिसर ओशिन शर्मा बेहद खूबसूरत हैं। सोशल मीडिया पर भी इनका दबदबा है। उन्हें फेसबुक पर 28 हजार, इंस्टाग्राम पर एक लाख 9 हजार और ट्विटर पर 14 हजार 700 लोग फॉलो करते हैं। वह मोटिवेशनल पोस्ट भी करती रहती हैं।