पोस्ट ऑफिस की पैसा वसूल स्कीम, ₹333 से कमाएं 16 लाख, जाने क्या है स्कीम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

पोस्ट ऑफिस की पैसा वसूल स्कीम, ₹333 से कमाएं 16 लाख, जाने क्या है स्कीम

post


पोस्ट ऑफिस को निवेश के लिए सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक माना जाता है। इंडियन पोस्ट ऑफिस भी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्कीम लेकर आता है। कोरोना वायरस और रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते शेयर मार्केट में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

निवेशक अब शेयर मार्केट में पैसा लगाना से डर रहे है। ऐसे में वह पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पैसा निवेश कर रहे है। वहीं भारत में कुछ ऐसे लोग भी है जो बड़ा निवेश नहीं कर पाते। इन हालत में छोटी रकम के साथ निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

क्या है आरडी स्कीम

पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट यानी आरडी स्कीम में आपको हर महीने निवेश करना पड़ता है। इसमें आप हर महीने 10000 रूपये यानी रोज 333 रूपये के निवेश के साथ 10 साल में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते है।

कितना भी डाल सकते हैं पैसा

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई बच्चा या वयस्क खाता खुलवा सकता है। इस अकाउंट में आप सिर्फ 100 रूपये के छोटे से अमाउंट से निवेश शुरू कर सकते है। इसमें अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। यानी आप इसमें कितना भी पैसा डाल सकते है।

5 साल है मेच्योरिटी पीरियड

पोस्ट ऑफिस का आरडी अकाउंट खोलने के 5 साल बाद या 60 साल में मेच्योर होता है। आरडी को आप 10 साल के लिए बढ़ा सकते है। इसके साथ ही आप 3 साल के बाद आरडी अकाउंट को बंद करवा सकते है या अकाउंट खुलवाने के 1 साल बाद 50 फीसदी तक लोन ले सकते है। पोस्ट ऑफिस का आईडी अकाउंट बिना पैसा जमा किए 5 साल तक बना रह सकता है।

इस तरह मिलेंगे 1600000

यदि आप पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में हर महीने 10000 रूपये 10 साल के लिए निवेश करते है, तो आपको 10 साल बाद 5.8 फ़ीसदी की ब्याज दर पर 16,00,000 रुपए से भी ज्यादा मिलेंगे। 10 साल में आ का कुल जमा 12 लाख रूपये होगा और अनुमानित रूप से आपको 4.26 लाख का रिटर्न मिलेगा। आपको मैच्योरिटी पर कुल 16.26 लाख रूपये मिलेंगे।