रेल यात्रियों की हो गई मौज! अब बिना रिजर्वेशन करें ट्रेन में यात्रा, ऐसे मिलेगी कंफर्म सीट, जानें

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

रेल यात्रियों की हो गई मौज! अब बिना रिजर्वेशन करें ट्रेन में यात्रा, ऐसे मिलेगी कंफर्म सीट, जानें

pic


देश में लाखों लोग हर रोज ट्रेन से सफर करते हैं। वही अगर अब अगर आपको कभी अचानक यात्रा करनी पड़े और आपके पास टिकट नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अब आप बिना रिजर्वेशन के नियमों के भी यात्रा कर सकते हैं।

पहले ऐसे में तत्काल टिकट बुकिंग नियमों (Tatkal Ticket Booking Rules) का ही विकल्प था लेकिन उसमें भी टिकट लेना जरूरी नहीं है। तो चलिए यहां पर आप को इस रेलवे के एक खास नियम को बताते हैं, जिससे सुविधा के तहत अब आप बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर सकते हैं।


मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि, रेलवे की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। बता दें विभाग ने बताया है कि अब आप कई ट्रेनों में अनारक्षित टिकट (unreserved ticket) के जरिए भी यात्रा कर सकते हैं और इसमें आपको सीट भी मिल सकती है।

वही रेलवे ने बताया है कि यात्री 9 जोड़ी ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन सफर कर सकेंगे। बता दें आप अनारक्षित टिकट के जरिए भी सेकेंड स्लीपर में सफर कर सकते हैं।

ऐस टिकट पर करें यात्रा :

रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ही ट्रेन में चढ़ सकते हैं। आप टिकट चेकर में जाकर बहुत ही आसानी से टिकट बनवा सकते हैं. यह नियम  रेलवे ने ही बनाया है।

इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत टीटीई से संपर्क करना होगा. फिर टीटीई (TTE) आपके डेस्टिनेशन पॉइंट तक टिकट बनाएगा। वही रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन 9 जोड़ी ट्रेनों में द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधाएं शुरू की जा रही हैं।

रेलवे की इस घोषणा के बाद में अनारक्षित टिकट वाले यात्री भी इसमें सफर कर सकते हैं।

यहां जाने किन ट्रेनों में शुरू हुई अनारक्षित श्रेणी की सुविधा :

  • ट्रेन नंबर 14703/04, जैलसमेर-लालगढ़-जैसलमेर ट्रेन में दिनांक 14 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 14737/38, भिवानी-तिलकब्रिज-भिवानी ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 14823/24, जोधपुर-रेवाड़ी-जोधपुर ट्रेन में दिनांक 16 दिसंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 19327/28, रतलाम-उदयपुर सिटी-रतलाम ट्रेन में दिनांक 05 दिसंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 19735/36, जयपुर-मारवाड़ जंक्शन-जयपुर ट्रेन में दिनांक 18 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 04701/02, बठिण्डा-लालगढ़-बठिण्डा ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 04753/54, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 04755/56, बठिण्डा-श्रीगंगानगर-बठिण्डा ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 04835/36, हिसार-रेवाड़ी-हिसार ट्रेन में दिनांक 01 सितंबर से द्वितीय शयनयान डिब्बों में अनारक्षित श्रेणी की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।