Rare Note: अगर आपके पास है ये 5 रुपए का दुर्लभ नोट तो घर बैठे मिलेंगे 2 लाख रुपए,जानें खासियत और बेचने का तरीका

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

Rare Note: अगर आपके पास है ये 5 रुपए का दुर्लभ नोट तो घर बैठे मिलेंगे 2 लाख रुपए,जानें खासियत और बेचने का तरीका

pic


हर किसी को अपने पूराने दौर की चीजें संभाल कर रखना अच्छा लगता है, वही आप के कलेक्शन में कोई एटिंक नोट या सिक्का पड़ा हैं तो आप की पल भर में किस्मत बदलने वाली है जीं हैं आप ने सही सुना है।

अगर आप के पास में कोई यानि नोट कलेक्शन में 5 रुपए का ट्रैक्टर वाला नोट है तो आप घर बैठे हज़ारों कमा सकते हैं। सिर्फ आप को इन वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा।

दरअसल आप को बता दें आज का समय इंटरनेट का है, ऐसे में हर कोई इससे जुड़ा है। यहीं वजह है कि इन एटिंक नोट या सिक्कों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। वही कई लोग ऐसे हैं जिन्हें यूनीक चीज़ों को सभांलकर रखने का बड़ा शौक होता है।

इन यूनीक चीज़ों में एनटीक क्वाइंस और नोट्स भी आते हैं, जैसे की पुराने सिक्के और नोट,  अगर आप में भी 5 रुपए का ये पुराना ट्रैक्टर नोट हो तो आप की किस्मत जल्द ही पलटने वाली है।

देखें इस 5 रुपए नोट की खासियत :

यदि आपने भी काफी समय से ये 5 रुपए वाला ट्रैक्टर नोट (Antique Collection) संभाल कर रखा है, तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस नोट की खासियत है कि इस पर 786 नंबर (5 Rupee Note 786) लिखा होना चाहिए।

साथ ही इस नोट पर ट्रैक्टर (5 Rupee Note With Tractor Value) भी बना होना चाहिए। अगर आपके पास भी इस तरह का नोट है तो आप इसके बदले में 2 लाख रुपये पा सकते हैं।


 यहां जानिए कैसे करें  घर बैठे  कमाई :

अगर आप ने ये 5 रुपए का यह नोट सर्च कर लिया है या पहले से आपके पास है, तो सेल करने के लिए  आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप इसे ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।

अपने ऐसे नोट्स को बेचने के लिए आप coinbazzar.com, OLX, Quikr, eBay या IndiaMart जैसी ऑनलाइन साइट पर विजिट करें, जहां बतौर सेलर (Online Seller) रजिस्टर करना होगा।

इसके बाद आप नोट की तस्वीर को अपलोड करके सेल पर लगा सकते हैं। इस प्रोसेस के बाद आपसे इंट्रेस्टेड लोग संपर्क करेंगे और आप घर बैठे ही इसे बेच सकते हैं।