Ration Card: राशन को लेकर आया नया आदेश, अब गेहूं की होगी कटौती इतना मिलेगा चावल

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

Ration Card: राशन को लेकर आया नया आदेश, अब गेहूं की होगी कटौती इतना मिलेगा चावल

ration


बदायूं। जून में होने वाले राशन Ration वितरण में कार्ड धारकों को गेहूं की मात्रा में कटौती झेलनी होगी और उसके स्थान पर चावल से काम चलाना पड़ेगा। ऐसे में इस बार कार्ड धारकों को गेहूं खरीदकर खाने पड़ सकते हैं। इस बार के वितरण को लेकर विभागीय अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। 

पीएचएच राशन कार्ड को मिलेगा दो किलो गेहूं

विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब तक पीएचएच राशन Ration कार्ड धारकों के लिए तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल प्रति यूनिट दिया जाता था, लेकिन अब उन्हें दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल दिया जाएगा। 

अंत्योदय कार्ड धारकों अब 14 किलो गेहूं मिलेगी

अंत्योदय कार्ड धारकों को पहले 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल दिया जाता था, लेकिन अब उनको 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल ही मिल सकेगा। अगर वे इससे अधिक गेहूं का उपयोग करते हैं, तो उनको गेहूं की इस बार खरीदारी करनी होगी।

इसलिये की गई कटौती

जिले में शासन के निर्देश पर एक अप्रैल से हर साल गेहूं खरीद शुरू हो जाती थी, जो लक्ष्य के सापेक्ष बराबर या कभी कभी ज्यादा भी होती थी, लेकिन इस बार जिले में बहुत कम गेहूं की खरीद हुई है। यही हाल प्रदेश के अन्य जिलों का भी है। माना जा रहा है कि इसी के चलते इस बार के राशन वितरण में गेहूं की कटौती की जा रही है। कार्ड धारकों के लिए प्रत्येक माह दो बार राशन दिया जाता है। इसमें एक बार राज्य सरकार की ओर से और दूसरी बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन दिया जाता है। पीएचएच वालों के लिए राज्य सरकार की ओर से हर माह तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल प्रति यूनिट दिया जाता है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पांच किलो चावल प्रति यूनिट दिया जाता है जबकि एक किलो चना, एक किलो नमक व एक लीटर रिफाइंड भी साथ दिया जाता है। इसके अलावा अंत्योदय कार्ड धारकों को राज्य सरकार की तरफ से 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल एकमुश्त दिया जाता है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना द्वारा पांच किलो चावल प्रति यूनिट दिया जाता है। इसके साथ ही एक किलो चना, एक किलो नमक व एक लीटर रिफांइड दिया जाता है।

जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने बताया कि  शासन के निर्देशानुसार जून में राशन के वितरण में बदलाव किया गया है। इस महीने इस नयी व्यवस्था के अनुसार ही राशन का वितरण किया जाएगा।