दिहाड़ी मजदूर की बेटी रीतिका शर्मा 10वीं में 99.8% लाकर बनी जम्मू-कश्मीर बोर्ड की टॉपर

जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले की रितिका शर्मा ने जम्मू-कश्मीर बोर्ड में टॉप किया है। उसे 10वीं में 99.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। अपनी इस उपलब्धि पर रितिका बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि- मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। गांव में ट्यूशन नहीं है। मेरे पिता पीडब्ल्यूडी विभाग में दिहाड़ी मजदूर हैं। हमारे स्कूल के शिक्षकों ने हमें अच्छी तैयारी करने में मदद की। मैं एनडीए या यूपीएससी परीक्षा पास करके सेना का अधिकारी बनना चाहता हूं और देश की सेवा करना चाहता हूं।
बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार बेहद खुश है। पिता अशोक कुमार ने कहा कि- ''हमें खुशी है कि हमारी बेटी ने 10वीं की परीक्षा पास की है. यह हमारे पूरे परिवार के लिए बहुत बड़ा पल है। उन्होंने 500 में से 499 अंक हासिल कर और जम्मू प्रांत की टॉपर बनकर हम सभी को गौरवान्वित किया है।
आपको बता दें कि इस साल जम्मू-कश्मीर बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 53,628 छात्रों ने हिस्सा लिया था. इनमें से 43,123 पाए गए। इसमें 30,011 लड़के और 23,617 लड़कियां थीं। रिजल्ट का प्रतिशत 80.41 प्रतिशत रहा।
"We are happy that our daughter has cleared her class 10th exam. This is a huge moment for our entire family. She has made us all proud by scoring 499 marks out of 500 (99.8%) and becoming the topper of Jammu Province (Summer Zone)," said Ashok Kumar, Reetika's father pic.twitter.com/PWCP9CvTJe
— ANI (@ANI) July 16, 2022
10वीं टॉपर बनने के बाद रितिका कहती हैं कि मैं सभी से कहना चाहूंगी कि हमें पढ़ाई को ज्यादा से ज्यादा महत्व देना चाहिए। हमें साल की शुरुआत से ही पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि परीक्षा से पहले पढ़ाई करने से ही हम परीक्षा पास करने के लिए अंक प्राप्त कर सकते हैं।