24 घंटे चलाएं AC, कूलर, फ्रिज , नहीं आएगा 1 रुपये भी बिल, जाने कैसे

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

24 घंटे चलाएं AC, कूलर, फ्रिज , नहीं आएगा 1 रुपये भी बिल, जाने कैसे

ac


भारत में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने सोलररूफटॉप सब्सिडी योजना की शुरुआत की है। केंद्र सरकार समय-समय पर देशवासियों के लिए कई ऐसी योजनाएं, स्कीम्स और प्लान लेकर आती है जिसका एकमात्र मकसद देशवासियों के भविष्य को उज्जवल बनाना होता है।

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत भारत के किसी भी राज्य का परिवार सब्सिडी पर घर, ऑफिस या किसी भी कार्यस्थल पर सोलर पैनल आसानी से लगवा सकता है।ये योजना उन सभी लोगों के लिए मददगार साबित होगी जो पैसा बचाना चाहते है या फिर आर्थिक रूप से जो लोग कमजोर है। सोलर पैनल लगाने से न केवल आप बिजली के खर्च से बचेंगे बल्कि आप देश के रिसोर्सेज को संग्रक्षित और कोयले की खपत को कम करने का भी काम करेंगे।

इस योजना के तहत आपको शुरुआत के 5 से 6 साल में लागत का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद आप अगले 20 सालों तक फ्री में बिजली का इस्तेमाल कर सकते है। ध्यान दें सरकार की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी आपके प्लांट साइज पर निर्भर करती है. यदि आपका प्लांट बड़ा होगा तो आपको सब्सिडी उस हिसाब से दी जाएगी। वहीँ, यदि आपका प्लांट साइज छोटा है तो आपको सब्सिडी कम मिलेगी।

फ्री सोलर रूफटॉप योजना के तहत

# 3 किलोवाट तक के प्लांट पर सरकार 40 फ़ीसदी की सब्सिडी देती है।
# 3 किलोवाट के बाद 10 किलोवाट तक 0% सब्सिडी दी जाती है।

यहां करें संपर्क

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आप विद्युत वितरण कंपनी के नजदीकी कार्यालय में संपर्क कर सकते है। यदि आप सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो ऑफिशल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है।

ऐसे करें सोलर पैनल योजना के लिए आवेदन

फ्री सोलर पैनल योजना का लाभ लेने के लिए आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट mnre. gov. in पर जाएं। या आप चाहे तो सरकार के हेल्पलाइन नंबर जीरो डबल 1243 607 070, 112 436 0404 पर संपर्क करके जानकारी ले सकते हैं।