Shruti Sharma UPSC Topper: श्रुति शर्मा ने UPSC में पहला स्थान ला कर किया बिजनौर का नाम रोशन

दिनेश कुमार प्रजापति
बिजनौर। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। आयोग द्वारा जारी अंतिम नतीजों के अनुसार, श्रुति शर्मा (रोल नंबर 0803237) ने पहला स्थान प्राप्त किया है।
बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉप करने वाली श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की रहने वाली है। वह अपनी पढ़ाई दिल्ली के जेएनयू से की है। श्रुति इतिहास की छात्रा है।श्रुति शर्मा के पहला स्थान प्राप्त करने पर बिजनौर में खुशी की लहर दौड़ गई। सभी का कहना है कि श्रुति शर्मा ने बिजनौर का नाम रोशन किया है।
सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर
पहला स्थान – श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान – गामिनी सिंगला
चौथा स्थान – ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान – उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान – यक्ष चौधरी
सातवां स्थान – सम्यक एस जैन
आठवां स्थान – इशिता राठी
नौवां स्थान – प्रीतम कुमार
दसवां स्थान – हरकीरत सिंह रंधावा