Solar Electric Car: बिना चार्जिंग के 1600 Km तक चल सकती हैं ये इलेक्ट्रिक कार, लॉन्च होते की मचाया तहलका

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

Solar Electric Car: बिना चार्जिंग के 1600 Km तक चल सकती हैं ये इलेक्ट्रिक कार, लॉन्च होते की मचाया तहलका

Solar Electric Car


भारत सरकार और कंपनियां साथ मिलकर इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक अच्छी व्यवस्था को तैयार कर रहे हैं। सभी को पता है कि इलेक्ट्रिक कारें दुनिया का भविष्य होने वाली है। इसे देखते हुए देश में भी इसे जोर शोर से प्रमोट किया जा रहा है। भारत में कारों की चार्जिंग फैसिलिटी का ना होना लोगों को इसे खरीदने से रोक रहा है। वैसे इन चीजों पर अभी काम किया जा रहा है। लेकिन आज कुछ ऐसी तकनीक से लैस इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बात करेंगे जिन्हें चार्ज करने की जरूरत नहीं होती है।

असल में ये इलेक्ट्रिक कार सोलर पावर से चार्ज होकर चलती हैं इसलिए इन्हें बार बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। तो चलिए जानते हैं अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली कुछ ऐसी कारों की खासियत।

Humble One
Humble One सोलर पावर से चलने वाली एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है इसे केलिफोर्निया यूएसए बेस्ट स्टार्टअप कंपनी हंबल मोटर्स ने बनाया है।

Humble One इलेक्ट्रिक कार में बैटरी चार्ज करने के लिए सोलर पावर रूप के साथ इलेक्ट्रिसिटी जनरेटिंग साइड लाइट, पियर टू पियर चार्जिंग रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम और फोल्ड आउट सोलर एयर विंग्स मिलते हैं।

इन सारे फीचर्स की मदद से इस कार को आसानी से चार्ज किया जाता है। आपको बता दें कि हम बलवान एक एसयूवी है। इसके डिजाइन को बेहद ही यूनिक बनाया गया है।

जिससे यह आम कारों से काफी अलग दिखती है। सूर्य की रोशनी पर चलने वाली है कार ऑटोमोबाइल सेक्टर का भविष्य है।

Aptera Paradigm

US की कंपनी Aptera Motors Corporation ने अपनी सोलर पॉवर कार Aptera Paradigm को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फ्यूचरिस्टिक कार में 25 kWh से लेकर 100 kWh तक की बैटरी मिलती है। इस इलेक्ट्रिक कार के अलग-अलग मॉडल्स 134 bhp से लेकर 201 bhp तक का पावर जनरेट करने में सक्षम है।

यह कार सिर्फ 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 177 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह एक थ्री व्हीलर कार है जिसके बॉडी पर सोलर पैनल्स लगे हुए हैं।

इन्हीं पैनल्स के जरिए चार्ज होकर इलेक्ट्रिक कार लंबी दूरी का सफर तय कर सकती है। कंपनी के बयानों की माने तो यह एक बार चार्ज होने पर 1600 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है।