Hyundai Creta का बेस मॉडल 8 लाख रुपए सस्ता, जाने इसके सभी मॉडल्स की कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

Hyundai Creta का बेस मॉडल 8 लाख रुपए सस्ता, जाने इसके सभी मॉडल्स की कीमत

Hyundai Creta


Hyundai Creta देश की बेहतरीन कारों में से एक है। यह अपने संग मेंट की बेस्ट सेलिंग कार थी। फिलहाल या दूसरे पायदान पर खिसक गई है। लेकिन फिर भी ग्राहकों के बीच इसका क्रेज कम नहीं हुआ है। लोग आज भी इसे धड़ल्ले से खरीदते हैं अगर आप भी उन सभी में से हैं जिन्हें Hyundai Creta खरीदना है, तो आज आपको इसके बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक की कीमतों की जानकारी देने वाले है।

यहां से कीमत पता कर आप अपने बजट के हिसाब से इस कार के मॉडल को सेलेक्ट कर सकते हैं। इसका सबसे सस्ता मॉडल 1.5 लीटर पेट्रोल 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसकी कीमत 10.44 लाख रुपय है। वहीं इसकी टॉप मॉडल की कीमत की बात करें तो वह आपको 18.18 लाख रुपए में मिलती है। इसके बेसट टॉप मॉडल की कीमतों में 8 लाख रुपए का अंतर है।

आइए जानते हैं उनके सभी मॉडल्स की कीमतों के बारे में :

Hyundai Creta मॉडल्स की कीमतें :

1.5 Litre Petrol 6 Speed Manual Creta E- 1,044,000 रुपये
1.5 Litre Petrol 6 Speed Manual Creta EX- 1,137,600 रुपये
1.5 Litre Petrol 6 Speed Manual Creta S- 1,260,600 रुपये
1.5 Petrol 6 speed Creta-S iMT- 1,283,600 रुपये
1.5 Petrol 6 Speed Manual Creta-S+ Knight 1,351,200 रुपये
1.5 Petrol 6 Speed Manual Creta-S+ Knight DT 1,351,200 रुपये
1.5 Petrol 6 Speed Manual Creta- SX Executive Trim(P)- 1,359,300 रुपये
1.5 Petrol 6nSpeed Manual CRETA- SX- 1,438,100 रुपये
1.4 Turbo Petrol 7 Speed DCT Creta S+ 1,557,600 रुपये
1.4 Turbo Petrol 7 Speed DCT Creta S+ DT 1,557,600 रुपये
1.5 Petrol 6 Speed CRETA- SX- 1,586,100 रुपये
1.5 Petrol 6-Speed IVT CRETA – SX(O) IVT (1,707,100 रुपये)
1.5 Petrol 6-Speed IVT Creta-SX(O) Knight (1,722,000 रुपये)
1.5 Petrol 6-Speed IVT Creta-SX(O) Knight DT (1,722,000 रुपये)
1.4 Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT CRETA – SX(O) Turbo (1,815,100 रुपये)
1.4 Turbo GDi Petrol 7-Speed DCT CRETA – SX(O) DT Turbo (1,815,100 रुपये)
1.5 Diesel 6-Speed Manual CRETA – DSL E (1,091,200 रुपये)
1.5 Diesel 6-Speed Manual CRETA – DSL EX (1,228,600 रुपये)
1.5 Diesel 6-Speed Manual CRETA – DSL S (1,356,600 रुपये)
1.5 Diesel 6-Speed Manual Creta DSL S+ Knight DT (1,447,200 रुपये)
1.5 Diesel 6-Speed Manual Creta DSL S+ Knight (1,447,200 रुपये)
1.5 Diesel 6-Speed Manual CRETA – SX Executive Trim(D)- (1,455,300 रुपये)
1.5 Diesel 6-Speed Manual CRETA – DSL SX- (1,543,100 रुपये)
1.5 Diesel 6-Speed Manual CRETA – DSL SX(O)- (1,662,100 रुपये)
1.5 Diesel 6-Speed Automatic CRETA – DSL SX(O) AT (1,803,100 रुपये)
1.5 Diesel 6-Speed Automatic Creta DSL SX(O) AT Knight (1,818,000 रुपये)
1.5 Diesel 6-Speed Automatic Creta DSL SX(O) AT Knight DT (1,818,000 रुपये)

हुंडई क्रेटा मैं आपको 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का डीजल इंजन और 1.4 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सीवीटी, आईएमटी और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाता है। इसमें आपको 1.4 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीडी डीसीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है।