आम आदमी की जेब और होगी ढीली, इतने तक बढ़ेंगे बिजली के दाम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

आम आदमी की जेब और होगी ढीली, इतने तक बढ़ेंगे बिजली के दाम

electricity


आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है। आने वाले दिनों में बिजली के दाम और बढ़ सकते है। दरअसल, केंद्र सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 76 मिलियन टन कोयले के आयात की योजना बनाई है।

आयातित कोयले की ऊंची लागत की वजह से देश में बिजली 50 से 80 पैसे तक महंगी हो सकती है। यानी इस बढ़े हुए बिल का बोझ सीधे ग्राहकों पर डाला जाएगा। बता दें जो राज्य सीपोर्ट से जितने दूर है वहां बिजली के दाम उतने ही अधिक बढ़ सकते है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा सरकार की तरफ से नहीं की गई है।

बढ़ेगा बिजली का बिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 76 मिलियन टन कोयले के आयात की योजना है। इस दौरान कोल इंडिया लिमिटेड बिजली स्टेशनों को आपूर्ति के लिए 15 मिलियन टन का आयात करेगी। वही देश का सबसे बड़ा बिजली उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड और दामोदर घाटी निगम 23 मिलियन टन आयत करेंगे।

इसके अलावा राज्य उत्पादन कंपनियों और स्वतंत्र बिजली उत्पादकों ने वर्ष के दौरान 29 मिलियन टन कोयले के आयात की योजना बनाई है। इस तरह सरकार और बिजली कंपनियों पर कोयले के आयात से आर्थिक बोझ बढ़ेगा जिसके लिए ग्राहकों पर बिजली के बिल का बोझ बढ़ाया जा सकता है.

वहीं केंद्र सरकार बिजली और कोयले की खपत को कम करने के लिए सोलर ऊर्जा को भी बढ़ावा दे रही है। केंद्र सरकार लोगों को सोलर ऊर्जा पर सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। यदि आप घर पर सोलर प्लांट लगवाते है तो इसमें आपको सरकार की तरफ से मदद दी जाएगी। सोलर प्लांट लगवाने से आप न केवल बिजली के बिल से बचेंगे बल्कि आप नेचुरल रिसोर्सेस को भी संरक्षित करने में सरकार की मदद करेंगे।