आ गया BSNL का सबसे छोटू प्लान! केवल 19 रुपये में पाए 30 दिन की वेलिडिटी और बहुत कुछ

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

आ गया BSNL का सबसे छोटू प्लान! केवल 19 रुपये में पाए 30 दिन की वेलिडिटी और बहुत कुछ

BSNL के दो नए धांसू ऑफर्स...


सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए बहुत जल्द ही 4G नेटवर्क भारत में लॉन्च करने वाला है। 4G नेटवर्क को लेकर अभी तक कई खबरें सामने आ गई है। अब इसी बीएसएनएल का एक बेहद ही सस्ता प्लान मार्केट में धमाल मचाये हुए है।

हाल ही में BSNL ने अपने सभी ग्राहकों के लिये एक ऐसा रिचार्ज प्लान लांच किया है, जिसमें आपको मात्र 19 रुपये में 30 दिन की वैधता प्राप्त होगी। बात की जाए अन्य टेलीकॉम कंपनियों तो आप को बता दें कि इन टेलीकॉम कम्पनियों का सबसे छोटा रिचार्ज प्लान भी 50 रुपये से शुरु होता है और केवल 4G नेटवर्क पर ही काम करता है।

जब कि BSNL का यह 19 रुपये वाला प्लान 3G नेटवर्क के लिये ज़ारी किया गया है। यह प्लान उन लोगों के लिये है जो अपने सिम को चालू रखने के लिये ही रिचार्ज करवाते हैं।

बीएसएनएल के इस 19 रुपये के रिचार्ज प्लान का कॉल रेट भी काफी किफायती है। इस प्लान में आपके कॉल पर प्रति मिनट के हिसाब से 20 पैसे कटते हैं। इस पैक के इस्तेमाल पर आप BSNL या किसी भी अन्य नेटवर्क पर कॉल कर सकते हैं और इस के प्रति मिनट पर आप के केवल 20 पैसे कटते हैं। यह प्लान उन लोगों के लिये काफी सस्ता और किफायती है, जो केवल अपने नंबर को चालू रखने के लिये रिचार्ज करवाते हैं।

कंपनी ग्राहकों को इस 19 रुपये ले प्लान में कुल 30 दिनों की वैधता प्रदान करती है। यानी अगर आप इस प्लान के तहत साल भर की वैधता प्राप्त करना चाहते हैं तो इस के लिये आप को केवल 228 रुपए खर्च करने होंगे।

यह 228 रुपये खर्च करने के बाद आप को पुरे 12 महिनों की वैधता प्राप्त हो सकती है। यह प्लान आप के लिये बहुत किफायती साबित होगा खास तौर पर तब जब आप केवल अपने सिम को चालू रखने के लिये ही रिचार्ज करवान चाहते हैं।