मार्केट में इन सस्ते 3 स्कूटर्स की हो रही धड़ाधड़ बिक्री, देखें कीमत और परफॉर्मेंस

घर के काम, ऑफिस जाना या फिर बिजनेस के काम काज में बाइक या स्कूटर से आना जाना सहुलियत भर रहता है। ऐसे हर कोई अपने लिए स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहा है। ऐसे में लोग हर रोज अपने पंसद के स्कूटर के बारे में जानकारी को सर्च करते हैं। ऐसे में आप के लिए हम लाए हैं मार्केट के टॉप सेलिंग स्कूटर की जानकारी, तो चलिए इसके डीटेल्स के बारे में आप को बताते हैं।
पहले स्ठान पर ACTIVA 6G STD- हर बार की तरह सेलिंग के मामले में एक्टिवा (Activa) ने फिर से गर्दा उड़ाया है। HMSI का स्कूटर एक्टिवा (Activa) काफी लम्बे समय टॉप पर बना हुआ है। तो पिछले महीने (July 2022) में कंपनी ने इस स्कूटर की कुल 2,13,807 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि बीते साल की अवधि में यह आंकड़ा 1,62,956 यूनिट्स का रहा था। भारत में इस स्कूटर का दबदबा अभी तक कायम है ।
वही कीमत के मामले बात करें तो कंपनी होंडा एक्टिवा को दो ट्रिम ऑप्शन में सेल करती है। इसके ACTIVA 6G STD मॉडल की कीमत 72400 रुपए और ACTIVA 6G DLX की कीमत 74400 रुपए है। यह दोनों कीमत एक्स शोरूम है।
इंजन की बात करें, तो इस स्कूटर में 109.51cc का इंजन लगा है, जो 7.6bhp का पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में लगी esp टेक्नॉलजी की मदद से इसकी माइलेज में 10 परसेंट का इजाफा हुआ है।
दूसरे स्ठान पर है TVS Jupiter- टॉप सेलिंग लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) रहा है। पिछले महीने (July 2022) में कंपनी ने इस स्कूटर की कुल 62,094 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि बीते साल की अवधि में यह आंकड़ा 38,209 यूनिट्स का रहा था।
वही कीमत के मामले में ये खास है, इसके SMW की कीमत 69571 रुपए, Base की 72571 रुपए, ZX की 76846 रुपए, ZX Disc की 80646 रुपए, ZX SmartXonnect की 83646 रुपए और Classic की 80316 रुपए है।
दूसरे नंबर पर टीवीएस मोटर का सबसे पॉपुलर स्कूटर Jupiter रहा है। भारत में इस स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है। बिक्री की बात करें, तो इंजन की बात करें, तो इस स्कूटर में 109.7cc का इंजन है, जो 7.3bhp का पावर और 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
तीसरे स्ठान पर है सुजुकी एक्सेस – तीसरे नबंर पर सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125 )का नाम आता है। बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर Suzuki Access 125 स्कूटर रहा है। सुजुकी पिछले महीने एक्सेस स्कूटर की 41,440 यूनिट्स बेचीं, जबकि बीते साल की अवधि में यह आंकड़ा 46,985 यूनिट्स का रहा था।
Suzuki Access 125 स्कूटर का डिजाइन काफी साफ-सुथरा है, जिससे यह स्कूटर फैमिली क्लास को काफी पसंद आता है। 125cc स्कूटर सेगमेंट में यह एक बेस्ट स्कूटर है Suzuki Access 125 एक भरोसेमंद मॉडल है।
वही कीमत के मामले में बात करें तो Suzuki Access 125 के अलॉय व्हील के साथ राइड कनेक्ट एडिशन ड्रम ब्रेक की कीमत 85200 रुपए से शुरु होती है। स्कूटर के अलग-अलग वेरिंयट में अलग-अलग कीमत है। इंजन के मामले में तो Suzuki Access 125 में नया 125 cc का BS6 इंजन दिया है जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।