इन फिल्मों नें बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, मेकर्स पर करदी पैसों की बारिश

साल 2022 की इन फिल्मों नें की पैसों की बरसात। इन फिल्मों नें बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। मगर कुछ ऐसी भी फिल्में रहीं जिन्होंने शानदार कमाई कर कई कीर्तिमान स्थापित किए। इस खास लिस्ट में हम इन फिल्मों की बात कर रहे हैं जो साल 2022 में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाकर निर्माताओं को देने वाली रहीं।
इस लिस्ट में कई बड़ी बड़ी फिल्मों के नाम शामिल है। जैसे द कश्मीर फाइल्स,केजीएफ 2,भूल भुलैया 2 और आरआरआर जैसी फिल्मे भी है। देखिए लिस्ट..
केजीएफ 2 (KGF Chapter 2)
कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 को हिंदी में रिलीज करने का कुल खर्चा 90 करोड़ रुपये था। फिल्म ने 434.62 करोड़ रुपये का हिंदी बॉक्स ऑफिस से कारोबार किया। इस फिल्म ने निर्माताओं को 382.91% प्रॉफिट कमाकर दिया था। फिल्म को सुपर-डुपर हिट का टैग मिला।
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)
बॉलीवुड फिल्म स्टार अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने सबसे मोटा मुनाफा कमाकर मेकर्स को दिया। कुल 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 252 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस हिसाब से फिल्म ने 1162.5% का रिटर्न ऑन इंवेस्टमेंट कमाकर मेकर्स को दिया। ये फिल्म इस लिस्ट में टॉप पर है।
आरआरआर (RRR)
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर को हिंदी में रिलीज करने की कुल लागत करीब 130 करोड़ रुपये थी। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस से 277 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म को 113.04% का प्रॉफिट हुआ था।
भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 की कुल लागत करीब 65 करोड़ रुपये थी। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस से 185.57 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही फिल्म को 185.49% का प्रॉफिट हुआ था।