मार्केट में आ गया 5 हजार रुपये से भी सस्ता Nokia का ये धांसू फ्लिप फोन, देखें सभी खूबियां

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

मार्केट में आ गया 5 हजार रुपये से भी सस्ता Nokia का ये धांसू फ्लिप फोन, देखें सभी खूबियां

pic


नई दिल्ली : फोन के दुनिया में सबसे भरोसेमंद ब्रांड नोकिया जब कुछ करती है, तो धमाल करती है। वही अब कंपनी फिर से बड़ा काम कर दिया है। कंपनी पहले के समय की याद दिला दी है। जिसमें कंपनी नोकिया ने भारत में 2660 फ्लिप फोन को बिल्कुल नए लुक के साथ लॉन्च किया है। आप को बता दें कि  फोन में डुअल सिम है और सिम का साइज नैनो है। तो चलिए इसके खासियत के बारे में आप को बताते हैं।


देश में दुनिया में कई लोगों का नोकिया को फोन पर भरोसा रहता है, जिससे कंपनी समय-समय पर खास फीचर्स ले लैस फोन को मार्केट में लॉन्च करती रहती है।  कंपनी ने अपने नए फोन को नोकिया 2660 फ्लिप के नाम से लॉन्च किया है। भारत में नए नोकिया 2660 फ्लिप की कीमत 4,699 रुपये है। तो चलिए इसके खासियत के बारे में आप को बताते हैं।

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इसका रियर कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है और फोन Unisoc T107 प्रोसेसर से लैस है। फोन का मेन डिस्प्ले 2.8 इंच का है जबकि सेकेंडरी डिस्प्ले 1.77 इंच लंबा है। इसका रिजॉल्यूशन 2.8″ QVGA है।

वही Nokia 2660 Flip तीन कलर ऑप्शन में आता है जिसमें ब्लैक, रेड और ब्लू शामिल है।  नया फ्लिप फोन एक बड़ी स्क्रीन और बड़े बटन्स के साथ आता है। फोन में काफी सारे यूजफुल फीचर्स भी हैं जिसमें 48MP की रैम, 128MB की इंटर्नल स्टोरेज, माइक्रोकार्ड एसडी सपोर्ट शामिल है।


फ्लिप फोन के दूसरे फीचर्स में 4G VoLTE कनेक्टिविटी, एक डेडिकेटेड इमरजेंसी कॉन्टैक्ट बटन, एक लाउड ऑडियो सेटिंग और हियरिंग एड कम्पैटिबिलिटी (HAC) और एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी शामिल है। इमरजेंसी कॉन्टैक्ट बटन यूजर्स को ऐसे पांच नंबरों पर इंस्टेंट कॉन्टैक्ट करने की अनुमति देता है।

आप को बता दें कि Nokia 2660 Flip के बटन को आसानी से एक्सेस किया जा सकता है चाहे फोन खुला हो या बंद Nokia 2660 Flip की एक दिलचस्प बात यह है कि फोन में चार्जिंग क्रैडल है, जैसा कि कॉर्डलेस लैंडलाइन फोन में देखा जाता है।