ये सिलाई मशीन आपके Purse में हो जायेगा फिट, एक हाथ से सिल सकेंगी कपड़े, कीमत ₹429

एक दौर हुआ करता था जब लोग पैरों और हाथों की मदद से सिलाई किया करते थे और आजकल के इस दौर मे सिलाई मशीन अब कहीं भी फिट आ जाती है। यह मशीनें तो हर किसी के पास होंगी लेकिन आपको बता दें कि अब मार्केट में मिनी सिलाई मशीन भी आ चुकी है। इस सिलाई मशीन को आप देखेंगे तो यह आपको बिल्कुल किसी स्टेप्लर जैसे दिखाएगी लेकिन दरअसल यह काम सिलाई का करती है।
Portable Mini Sewing Machine Price In India
जिस सिलाई मशीन के बारे में हम आज आपसे बात करने जा रहे हैं वह एक बैटरी से चलती है। यह सिलाई मशीन बिलकुल किसी स्टेपलर के जैसी दिखती है और आप बड़े आराम से इसे हाथ में भी कैरी कर सकते हैं।
इस मशीन को आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन या फिर ऑफ़लाईन भी खरीद सकते हैं। अगर आप इस मशीन को ऑनलाइन यानी की ऐमेज़ॉन से खरीदते हैं तो यह आप को केवल 429 रुपये में मिल जाएगी। हालांकि बहुत सी ऐसी भी कम्पनियां हैं जो कि इस सिलाई मशीन को 500 रुपए में बेच रही हैं इसलिए इस की कीमत अलग अलग कम्पनियों पर निर्भर करता है।
एक हाथ से सिल सकेंगे कपड़े
जैसा कि आप को पहले बताया गया है कि यह सिलाई मशीन बैटरी की मदद से चलती है और यह दिखने में काफी ज़्यादा छोटी है जिस से की यह हाथों में भी समा सकती है। इस सिलाई मशीन का वज़न मात्र 299 ग्राम है और आप इसे केवल एक हाथ से भी चला सकते हैं।