कोहरे की वजह से रद्द हुई ट्रेन तो कब मिलेगा टिकट के पैसे वापस, जानिए रेलवे का ये खास नियम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

कोहरे की वजह से रद्द हुई ट्रेन तो कब मिलेगा टिकट के पैसे वापस, जानिए रेलवे का ये खास नियम

train


सर्दी के मौसम की वजह से उत्तर भारत में कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो कुछ रद्द हो रही हैं. कोहरे के कारण रेलवे रोजाना ट्रेनें रद्द कर रहा है। इसके साथ ही रीशेड्यूल की जाने वाली ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। ऐसे में अगर आप किसी ट्रेन के लेट होने या रद्द होने की वजह से यात्रा नहीं कर पाते हैं तो आपको टिकट के पैसे रिफंड मिलेंगे।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के नियमों के मुताबिक कैंसिल हुई ट्रेन का रिफंड पाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। टिकट का रिफंड स्वचालित रूप से खाते में भेज दिया जाता है। हालांकि, अगर आपकी ट्रेन को रीशेड्यूल या डायवर्ट किया गया है और आप उस पर रिफंड पाना चाहते हैं, तो आपको टीडीआर फाइल करना होगा।

कैसे मिलेगा रिफंड

यदि आपकी ट्रेन रीशेड्यूल की गई है या 3 घंटे से अधिक की देरी से चल रही है, तो आप अपने बुक किए गए कन्फर्म टिकट पर रिफंड का दावा कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर ट्रेन का रूट भी बदल गया है और जिस ट्रेन में आप यात्रा करने जा रहे हैं वह आपके स्टेशन से नहीं गुजर रही है तब भी आप अपने कन्फर्म टिकट पर रिफंड क्लेम कर सकते हैं।

टीडीआर कैसे भरें

आपको बता दें कि टीडीआर का मतलब टिकट जमा रसीद होता है। आप टीडीआर भरकर रिफंड क्लेम कर सकते हैं। इसे फाइल करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां लॉग इन करें और माय अकाउंट सेक्शन में जाएं। - इसके बाद My Transactions ऑप्शन में जाकर TDR फाइल ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद टिकट से जुड़ी दी गई जानकारी को चेक करें और फिर सबमिट कर दें।

इतने दिनों में रिफंड आ जाएगा

अगर आपकी ट्रेन लेट या कैंसिल हो गई है और आपने रिफंड के लिए टीडीआर फाइल किया है तो आपको रिफंड मिलेगा। हालांकि, टिकट के पैसे आपके खाते में भेजने से पहले रेलवे आपकी ट्रेन को देर से चेक करता है या रीशेड्यूल कर क्लेम डायवर्ट कर देता है। अगर दावा सही पाया जाता है तो 3 से 7 दिनों के अंदर आपके टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे।