UPSSSC Lekhpal Bharti: लेखपाल वैकेंसी का कटऑफ जारी अब इतने अभ्यर्थी देंगे मुख्य परीक्षा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

UPSSSC Lekhpal Bharti: लेखपाल वैकेंसी का कटऑफ जारी अब इतने अभ्यर्थी देंगे मुख्य परीक्षा

UPSSSC Lekhpal Bharti


UPSSSC Lekhpal Bharti: लेखपाल की भर्ती का इंतजार कर रहें अभार्थियों के लिये सरकार ने कटऑफ जारी कर दिया है। सिर्फ 247667 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. जबकि 11,42,638 उम्मीदवार लेखपाल भर्ती की दौड़ से बाहर हो गए हैं.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लेखपाल की भर्ती की जा रही है. आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए रिजल्ट और कटऑफ जारी कर दिया है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए करीब 13,90,305 उम्मीदवारों ने अपने आवेदन किया था. मुख्य परीक्षा के लिए पीईटी 2021 के अंकों के आधार पर सिर्फ 247667 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. जबकि 11,42,638 उम्मीदवार लेखपाल भर्ती की दौड़ से बाहर हो गए हैं.

यूपीएसएसएससी लेखपाल के 8085 रिक्त पदों पर भर्ती कर रहा है. आयोग ने लेखपाल भर्ती परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है. आयोग के अनुसार लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा 19 जून को होगी.

लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए कटऑफ
सामान्य : 62.96
ईडब्ल्यूएस : 62.96
अनुसूचित जाति: 61.80
एसटी : 44.71
ओबीसी : 62.96