इस योजना के तहत सरकार ने जारी किए 10 करोड़ की पहली किस्त, इन लोगों को मिलेगा फायदा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

इस योजना के तहत सरकार ने जारी किए 10 करोड़ की पहली किस्त, इन लोगों को मिलेगा फायदा

2000


कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। प्रदेश की योगी सरकार ने आज से कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू कर दी है। बता दें कि योगी सरकार ने राज्य में कैशलेस इलाज की सुविधा शुरू करने के लिए 10 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। अब सरकारी कर्मी व उनके परिजन सरकारी अस्पताल व योजना से जुड़े अस्पताल में हेल्थ कार्ड दिखाकर फ्री इलाज करा सकेंगे। इसका फायदा करीब 22 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना शुरू की, जिसके अंतर्गत 22 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स हेल्थ कार्ड दिया जाएगा।

बता दें की इस योजना से 22 लाख राज्य कर्मचारियों के अलावा, पेंशनर्स एवं उनके आश्रितों को मिलाकर करीब 75 लाख लोग फायदा उठा सकेंगे।

क्या है यह योजना?

इसके तहत कर्मचारियों को हेल्थ कार्ड मिलेगा, जिससे वे सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज करा सकेंगे। राज्य कर्मचारी और पेंशनर या उनके परिवारीजन निजी अस्पतालों में भी 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त करा सकेंगे।

सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए कोई सीमा नहीं होती है और सरकार पहले भुगतान कर के रिंबर्समेंट लेने की पुरानी व्यवस्था भी खत्म नहीं करेगी।

इसके आलावा कई महंगी जांच और बीमारियों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत होंगी जिससे लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी।

कैसे मिलेगा लाभ :

इस योजना का देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सरकारी कर्मियों और पेंशनरों का पंजीकरण भी शुरू कर दिया है। सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को 100 करोड़ का फंड मिलेगा। वहीं आयुष्मान से जुड़े अस्पतालों में ही कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। कैशलेस इलाज की सुविधा पाने के लिए आप हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए वेबसाइट sects.up.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।