VI बार बार रिचार्ज का झंझट खत्म, सिर्फ 199 में पाए सालभर का अनलिमिटेड कॉलिग और डाटा का मजा!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

VI बार बार रिचार्ज का झंझट खत्म, सिर्फ 199 में पाए सालभर का अनलिमिटेड कॉलिग और डाटा का मजा!

pic


आज के समय में हर किसी के पास में कॉलिग और डाटा खपत बढ़ गई है, जिससे लोगों ऐसे प्लान के बारें में सोचते हैं, जिससे कम खर्च आए और ज्यादा का वेनेफिट मिल सके हैं। वही टेलेकॉम कंपनियां मंथली से लेकर लॉन्ग टर्म प्लान सेल करती है, जिससे ग्राहक अपने अनुसार प्लान को रिचार्ज कर सकें है।

वही अगर यदि आप भी VI से यूजर है और बार-बार रिचार्ज प्लान करते करते परेशान हो गए हैं अगर आपके पास भी रिचार्ज कराने का पैसा नहीं है तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है, दरअसल आप को बता दें कि हम यहां पर लाए हैं, ऐसी जानकारी जिससे कम खर्च में पूरे साल का कॉलिग और डाटा इंतजाम हो जाएगा।

तो चलिए क्या है कुछ जानकारी इसके बारे में आप को बताते हैं।आप को बता दें कि VI भारत की ऐसे टेलीकॉम कंपनियों में भारत में तीसरे नंबर पर आती है एक ओर जहां जिओ और एयरटेल भारत में तहलका मचा रही है।

हालांकि उनका प्लान बहुत महंगा है जिसके कारण सभी लोग अभी VI की तरफ आ रहे हैं VI अभी अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने में लगी हुई है, ऐसे में कंपनी अपनी ओर ग्राहकों को खीचने के लिए कई काम कर रही है। वही कंपनी देश में 5जी को भी शुरु करने वाली है।


तो चलिए आप को यहां पर बताते हैं कंपनी ने आने वाले सालभर के प्लान की जानकारी :

VI 1 का 3099 रुपए वाला प्लान :

आप को बता दें कि जिओ और एयरटेल  को कढ़ी टक्कर दे रही है, जिससे VI की ओर से 3099 में 2GB रोज और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100SMS पूरे 365 दिनों के लिए दे रही है । इस प्लान के साथ Hotstar का Subscription पर 1 साल के लिए दिया जाता है।

इसके अलावा VI का अन्य एप्लिक्शन यूज़ कर सकते है । इसके अलावा हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लिया जाता है जिससे 1 साल तक Hotsatar चला सकते हैं।

VI 1 का 1066 रुपए वाला प्लान :

VI के द्वारा 3 महीना का रिचार्ज प्लान 1066 रुपया में दिया जाता है इस प्लान के साथ 2GB रोज 84दिन और 100 sms और अनलिमिटेड कॉलिंग दिया जाता है । प्लान के साथ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जाता है जिसके साथ आसानी से मैच का मजा देख सकते हैं।


199 में 1 साल का प्लान कैसे लें?

# सबसे पहले रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आप सभी को Vi का ऑफिशियल वेबसाइट खोलना है।

# उसके बाद आप सभी को लेटेस्ट ऑफर ऑप्शन पर क्लिक करना है।

# इसके बाद आप सभी के सामने एक 199 रिचार्ज प्लान देखने को मिलेगा।

# उस पर क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने एक नया पेज देखने को मिलेगा।

# अगर आप उसके लिए वैध होंगे तो आप सभी का यह प्लान रिचार्ज  क्लिक करके कर सकते हैं।