Vegetable Price Hike: सब्जियों के दाम में हुआ इजाफा, टमाटर 40 तो मटर पहुंचा 100 रुपये प्रति किलो

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

Vegetable Price Hike: सब्जियों के दाम में हुआ इजाफा, टमाटर 40 तो मटर पहुंचा 100 रुपये प्रति किलो

vegetables


Vegetable Price Hike: आम आदमी को एक बार फिर से महंगाई का झटका लग सकता है। यानी आम आदमी के थाली के बजट में फिर से गड़बड़ी होने की संभावना है। जी हां बढ़ती गर्मी से लोग वैसे ही परेशान है लेकिन अब गर्मी की वजह से सब्जियों के दाम आसामन छूने वाले हैं।

बढ़ती गर्मी के चलते सब्जी के दाम में उछाल आ गया है। पिछले महीन जहां सब्जियों के दाम कम थे वहीं इस महीने सब्जियों में 10 से 15 रुपए का इजाफा हुआ है।इससे गरीब वर्ग के लोगों को परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। जहां टमाटर के भाव 20 रुपये से 40 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं।

वहीं मटर के भाव 70 रुपये से 100 रुपये तक पहुंच गए हैं। इसी प्रकार आलू 10 से 20 रुपये, प्याज 15 से 20 रुपये, भिंडी, 10 से 20 रुपये प्रति किलो भाव में मिल रही है।

इसी प्रकार टिंडे 10 रुपये से 20 रुपये, शिमला मिर्च 25 से 35 रुपये, घीया 10 रुपये से 20 रुपये, खीरा 10 रुपये से 20 रुपये, ककड़ी 10 रुपये से 20 रुपये, तोरी, 10 रुपये से 20 रुपये तक भाव पहुंच गए हैं। इसी प्रकार फलों के भाव में भी उछाल आया है। पपीता 30 रुपये से 40 रुपये, आम 80 रुपये के भाव में मिल रहा है।

पिछले महीने कम थे सब्जियों के भाव

नई अनाज मंडी में सब्जी की खरीदारी करने आए तरसेम कुमार, मुकेश कुमार, सुखबीर ने बताया कि पिछले माह सब्जियों के भाव कम थे, लेकिन अब सब्जियों के भाव में उछाल आया है। इससे गरीब वर्ग के लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है।

सब्जियों के भाव बढ़ने से लागत भी कम हो गई है। आलू व प्याज पहले 10 से 612 रुपये प्रति किलो था, लेकिन अब 20 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। लोगों का कहना है कि एक तो पहले ही महंगाई काफी बढ़ रही है।

दूसरा सब्जियों के भाव बढ़ने के कारण अब परिवार का गुजारा चलाना और मुश्किल हो गया है। सरकार को बढ़ती महंगाई पर कंट्रोल करना चाहिए, ताकि आम आदमी को परिवार का गुजारा चलाना में मुश्किल न आए।