Viral Video : एयर होस्टेस ने चम्मा-छम्मा पर किया कमाल का डांस, नेटिज़न्स ने कहा- ‘माइंड ब्लोइंग’

Uma Meenakshi Viral Video: वायरल सेंसेशन उमा मीनाक्षी ने एक बार फिर अपने डांसिंग स्किल्स से अपने फैंस को हैरान कर दिया है. उमा मीनाक्षी स्पाइसजेट की एयर होस्टेस हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 921K फॉलोअर्स हैं। फॉलोअर्स की यह संख्या उनकी डांस क्लिप्स की वजह से है। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। अब उमा मीनाक्षी ने अपने नए वीडियो से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
छम्मा-छम्मा पर उमा मीनाक्षी ने किया डांस
उमा मीनाक्षी का ये डांस वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में, स्पाइसजेट की एयर होस्टेस उमा मीनाक्षी को 1998 की फिल्म चाइना गेट के शानदार गाने चम्मा-छम्मा पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। यह हिट गाना उर्मिला मातोंडकर पर फिल्माया गया था और अलका याज्ञनिक ने गाया था।
बहुत ही लोकप्रिय डांस क्लिप
परफॉर्मेंस के लिए उमा ने ब्लैक टॉप और व्हाइट स्नीकर्स के साथ ग्रीन स्कर्ट पहनी थी। उमा के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. प्यार की बुचर कर रही में कमेंट बॉक्स। एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 24 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।