महिला ने लोन नहीं चुकाया तो रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भागा

आमतौर पर हमने रिकवरी एजेंट को लोन की रकम अदा करवाने के लिए मार पीट या बदसलूकी करते देखा है पर हजारीबाग में कुछ अलग ही नजारा सामने आया। यहॉं महिला के लोन ना चुका पाने पर रिकवरी एजेंट बेटी को लेकर भाग गया।
अमर कुमार सिंह ( रिकवरी एजेंट ) ने हजारीबाग की रहने वाली महिला को लोन अप्रूव करवाया था। जिसके सिलसिले में वो रोज़ महिला के घर जाता था ,महिला ने रोज़ घर आने से मना किया तो उसने ऋतु का फोन नंबर ले लिया और फिर दोनों में लंबी बात होने लगी और बात शादी तक पहुंच गई । दोनों ने घर से भाग कर शादी करने का फैसला भी ले लिया।
पटना पहुंचते ही अमर ने किया शादी से इंकार
रिकवरी एजेंट ने पटना पहुंचते ही शादी से इंकार कर दिया । तब लड़की थाने में अमर की शिकायत लेकर पहुंची और पुलिस को सारी बात बताई ।
आखिर में करा दी गई दोनों की शादी
ऋतु की सारी बात सुनकर फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी ने दोनों की शादी मंदिर में करवाई और शादी के बाद दोनों तरफ के परिवार वालों को भी सूचित किया गया।