बेटियों के भविष्य की चिंता अब होगी खत्म, सरकार दे रही 66 लाख रुपये

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

बेटियों के भविष्य की चिंता अब होगी खत्म, सरकार दे रही 66 लाख रुपये

00


हर नौकरी पेशा व्यक्ति को अपने परिवार के भविष्य की चिंता सताती रहती है। यदि घर में बेटी हो तो पिता की चिंता और बढ़ जाती है। क्योंकि पिता और बेटी का प्यार इस दुनिया में अटूट है। हर पिता चाहता है कि उसकी बेटी अच्छी शिक्षा, नौकरी और हर क्षेत्र में आगे रहे। यदि आपको भी ऐसी चिंता सताती है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल, पोस्ट ऑफिस इसके लिए एक खास स्कीम लेकर आया है।

जिसके तहत बेटी के 21 साल के होने पर उसे 66 लाख रूपये मिलेंगे हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस के सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में। आप 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर ये अकाउंट पोस्ट ऑफिस या ऑथराइज्ड बैंक में खुलवा सकते हैं।

केंद्र सरकार द्वारा साल 2015 में इस स्कीम की शुरुआत की गई थी। सुकन्या समृद्धि योजना में आपके द्वारा निवेश किया गया पैसा पूर्ण रूप से सुरक्षित है। वहीं इसमें निवेशकों को टेक्स्ट छूट का भी फायदा दिया जाता है।

बेटी के 21 साल के होने पर मिलेंगे 66 लाख रुपये

सुकन्या समृद्धि योजना पर सालाना 7.6 फ़ीसदी का ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम के तहत आप मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये एक साल में जमा कर सकते हैं। यदि आपने अपनी बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवाया है। सालाना 1.5 लाख रूपये 15 साल तक निवेश करते रहते हैं तो बेटे की उम्र 21 साल यानी मैच्योरिटी पर ये रकम करीब 6600000 रूपये हो जाएगी। इसमें आपको 43 लाख रुपए का वेल्थ गेन होगा जबकि आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपए होगा।

ध्यान दें इस स्कीम में आपको सिर्फ 15 साल तक निवेश करना होता है उसके बाद आगे के 6 साल तक ब्याज मिलता है।

250 रूपये में खुल जाएगा अकाउंट

आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना में आप अकाउंट की शुरुआत मिनिमम 250 रूपये के साथ कर सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में 1 वित्त वर्ष में मिनिमम डिपॉजिट 250 और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपए तय किया गया है। यदि कोई पिता समय रहते अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवा देता है।

तो उसे अपने बेटी के पढ़ाई-लिखाई शादी और अच्छे भविष्य की चिंता कभी नहीं सताएगी।