आपके पास भी है 500 रुपये का नोट, तो जान ले ये बात, वरना सरेआम लगेगा चूना

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Trending

आपके पास भी है 500 रुपये का नोट, तो जान ले ये बात, वरना सरेआम लगेगा चूना

pic


मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बाद जाली नोटों का जाल अभी भी खत्म नहीं हो रहा है। देश में एक बार फिर जाली नोटों का संकट बढ़ता जा रहा है। हाल ही में बाजार में 10 रूपये के फर्जी सिक्के को लेकर खबर तेजी से फैली। मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा तो सरकार ने खुद 10 रूपये के सिक्के पर बयान जारी कर लोगों को बताया कि कौन-सा सिक्का सही है.


आरबीआई की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक देश में 2021-22 में जाली नोटों की संख्या में बीते साल 2020-21 के मुकाबले 10.7 फ़ीसदी की बढ़ोतरी आई है। साल 2021-22 में 500 रूपये के 101.9 फीसदी ज्यादा जाली नोट मिले हैं. वही 2000 रूपये के जाली नोटों की संख्या में 54.16 फ़ीसदी की बढ़ोतरी आई है।


इस बीच सोशल मीडिया पर 500 रूपये के नोट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि अगर आपके पास इस तरह का 500 रूपये का नोट है तो आप सतर्क हो जाएं। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किस नोट की बात की जा रही है।

वायरल वीडियो में कहीं जा रही ये बात

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक नोट को सही बताया गया है जबकि एक नोट को नकली बताया गया है। हालांकि इस वीडियो के बारे में पीएआईबी फैक्ट चेक किया गया जिससे इसकी सच्चाई सामने आ गई है।

फेक है वीडियो

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक वीडियो में दिखाए गए दोनों ही तरह के नोट मान्य हैं। RBI की ओर से आग्रह किया गया कि किसी भी फेक खबर के चक्कर में ना पड़े। पीआईबी ने इस वीडियो को पूरी तरह से फेक और फर्जी करार दिया है।

पीआईबी ने एक ट्वीट में लिखा कि इस वीडियो में चेतावनी दी जा रही है कि 500 रूपये का ऐसा कोई भी नोट नहीं लेना चाहिए जिसमें हरी पटिया आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधी जी की तस्वीर के पास हो।